scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

ड्राइविंग सीट पर बैठाकर 47 लाख की कार के साथ दफनाया गया ये नेता

ड्राइविंग सीट पर बैठाकर 47 लाख की कार के साथ दफनाया गया ये नेता
  • 1/5
हर धर्म में लोगों के अंतिम संस्कार के अलग-अलग नियम होते हैं. लेकिन मरने वाले व्यक्ति की आखिरी इच्छा परिवार के लिए काफी महत्वपूर्ण होती है. माना जाता है कि इससे उस व्यक्ति की आत्मा को शांति मिलती है.  इस बीच दक्षिण अफ्रीका से एक अनोखा मामला सामने आया है जहां एक नेता को ताबूत की जगह  उनकी पसंदीदा कार में दफनाया गया. (फोटो-ladunliadinews)
ड्राइविंग सीट पर बैठाकर 47 लाख की कार के साथ दफनाया गया ये नेता
  • 2/5
ये मामला दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग का है. जहां यूनाइटेड डेमोक्रेटिक मूवमेंट के नेता शेकेडे पित्सो की मौत हो गई. जिसके बाद उन्हें उनकी अंतिम इच्छा के मुताबिक किसी ताबूत की जगह उनकी पसंदीदा कार ई-500 मर्सीडीज में दफनाया गया.
ड्राइविंग सीट पर बैठाकर 47 लाख की कार के साथ दफनाया गया ये नेता
  • 3/5
दफनाने के समय नेता शेकेडे को ड्राइविंग सीट पर बैठाया गया. इस दौरान उनके हाथ स्टीयरिंग पर रखे गए. वहीं नेता शेकेडे की बेटी का कहना है कि पिता की ये पसंदीदा कार थी. उन्हें ये बहुत पसंद थी. इस कार को पिताजी ने 62,240 डॉलर में यानी करीब 47 लाख रुपये में खरीदा था.
Advertisement
ड्राइविंग सीट पर बैठाकर 47 लाख की कार के साथ दफनाया गया ये नेता
  • 4/5
उनकी बेटी ने बताया कि उनके पिता कभी अमीर व्यवसायी हुआ करते थे. उस समय उनके पास बहुत सी मर्सीडीज कारें हुआ करती थीं. लेकिन कुछ समय बाद उनके बिजनेस में बहुत घाटा हुआ और सारी कारें बिक गईं. जिसके बाद से  उन्होंने सेकंड हैंड मर्सीडीज बेंज खरीदी थी. (फोटो-agogoayonews)
ड्राइविंग सीट पर बैठाकर 47 लाख की कार के साथ दफनाया गया ये नेता
  • 5/5
बताया जा रहा है कि दक्षिण अफ्रीका में इस वक्त लॉकडाउन लगा हुआ लेकिन फिर भी कई लोग इस अनोखे अंतिम संस्कार को देखने के लिए जमा हुए. इस अंतिम संस्कार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. (फोटो-फेसबुक)
Advertisement
Advertisement