दफनाने के समय नेता शेकेडे को ड्राइविंग सीट पर बैठाया गया. इस दौरान उनके हाथ स्टीयरिंग पर रखे गए. वहीं नेता शेकेडे की बेटी का कहना है कि पिता की ये पसंदीदा कार थी. उन्हें ये बहुत पसंद थी. इस कार को पिताजी ने 62,240 डॉलर में यानी करीब 47 लाख रुपये में खरीदा था.