जवाब में पीएचई विभाग की तरफ से लिखा गया, "शिकायतकर्ता पागल है, मिर्गी के दौरे आते हैं. हैंडपंप खराब नहीं है, इसका दिमाग खराब है. पूरा पीएचई महकमा जानता है. इस पागल ने मेरे हैंडपंप मैकेनिक के कपड़े फाड़ दिए हैं. अब वक्त आ गया है कि चीनी युद्ध किया जाए जो गोरिल्ला नीति है. हैंडपंप उखाड़कर शिकायतकर्ता की छाती में गाड़ा जाएगा." इस जवाब को पढ़कर शिकायतकर्ता राहुल भी चकरा गया.