scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

अनोखी परंपरा: कीचड़ में लेटकर करते हैं बारात‍ियों का स्वागत

 अनोखी परंपरा: कीचड़ में लोटकर करते हैं बारात‍ियों का स्वागत
  • 1/5

छत्तीसगढ़ में मैनपाट के माझी जनजाति समुदाय की अनूठी परंपरा चौंकाने वाली है जहां कीचड़ में नाच कर बारातियों का स्वागत करते हैं. मैनपाट की सबसे पुरानी पहचान यहां की मांझी जनजाति ही है जो अभी भी अपनी पुरानी संस्कृतियों को संजोये हुए है. (अंब‍िकापुर से सुम‍ित स‍िंह की र‍िपोर्ट)
 

 अनोखी परंपरा: कीचड़ में लोटकर करते हैं बारात‍ियों का स्वागत
  • 2/5

मैनपाट की सबसे पुरातन जनजाति मांझी समुदाय अपने संस्कृतियों को अभी भी संजोये हुए है, चाहे वह महादेव पूजा हो या सरना पूजा. 

 अनोखी परंपरा: कीचड़ में लोटकर करते हैं बारात‍ियों का स्वागत
  • 3/5

साथ ही विवाह के दौरान इस जनजाति में एक अनोखी परम्परा भी है जो वर्षों से आज पर्यंत तक बनी हुई है.

Advertisement
 अनोखी परंपरा: कीचड़ में लोटकर करते हैं बारात‍ियों का स्वागत
  • 4/5

जब भी इस जनजाति में विवाह होता है और बारात आती है तो इस जनजाति के लोग अपने गोत्र अनुसार बारात का स्वागत करते हैं. भैंसा गोत्र के लोग बारात आगमन पर कीचड़ में लोटते हैं और एक दूसरे पर कीचड़ लपेट कर बारात का स्वागत करते हैं. (प्रतीकात्मक फोटो)

 अनोखी परंपरा: कीचड़ में लोटकर करते हैं बारात‍ियों का स्वागत
  • 5/5

माझी समाज के जवाह‍िर रैदास ने बताया क‍ि मैं माझी जनजाति से हूं. पूर्वजों के समय से चली आ रही परंपरा आज भी हम बड़े  शान से मनाते हैं. शादी विवाह के उत्सव पर बारातियों का स्वागत हम कीचड़ से करते हैं, मुझे खुशी है कि हम सभी अपने परंपरा का निर्वहन हर्षोल्लास से कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement