उसके बाद ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. गांव की सड़कों में भरे पानी में महिलाएं, बच्चे और सभी पुरुष उतर आए. तो वहीं, कुछ ग्रामीण महिलाएं सड़क पर भरे पानी में धान की रोपाई करती नजर आईं. दूसरी तरफ ग्रामीणों का कहना है कि सड़कों पर भरे पानी की वजह से कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्हें पैदल और वाहनों से भी निकलने में मुश्किल हो रही है.