scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

यूपी के इस गांव में तेंदुए की दहशत, दर्जनभर लोगों को बनाया शिकार

यूपी के इस गांव में तेंदुए की दहशत, दर्जनभर लोगों को बनाया शिकार
  • 1/6
यूपी के अमरोहा से सनसनीखेज मामला सामने आया जहां एक तेंदुए ने 24 घंटे में लगभग दर्जन भर लोगों पर जानलेवा हमले किए हैं. इसके बाद ग्रामीण पहरा देने पर मजबूर हैं तो वहीं वन विभाग इस मामले से पूरी तरह बेखबर नजर आ रहा है. एक तरफ अमरोहा जिले की सीमा में घुसे तेंदुए का तांडव जारी है दूसरी तरफ लगातार तेंदुए के हमले से ग्रामीणों में दहशत बढ़ती जा रही है.


यूपी के इस गांव में तेंदुए की दहशत, दर्जनभर लोगों को बनाया शिकार
  • 2/6
लोग पहले से ही कोरोना की दहशत में जीने को मजबूर हैं लेकिन इलाके में अब तेंदुए ने अपना खौफ कायम कर दिया है. अमरोहा जिले के सहजादपुर गांव में इस वक्त दहशत का माहौल है. जहां ग्रामीण दिन-रात पहरा देने के लिए मजबूर हैं. गांव के लोगों का कहना है कि तेंदुए ने अब तक लगभग एक दर्जन लोगों पर जानलेवा हमला किया है. हम सभी लोग घरों में कैद होने के लिए मजबूर हैं. उनका आरोप है कि तेंदुए को लेकर वन विभाग ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है.
यूपी के इस गांव में तेंदुए की दहशत, दर्जनभर लोगों को बनाया शिकार
  • 3/6
ग्रामीणों का कहना है कि हम सभी तेंदुए का सामना करने के लिए मजबूर है. लोगों में तेंदुए का भय इस कदर है कि पूरी रात दर्जनों लोग पूरी रात सो नहीं पा रहे हैं. तेंदुए के हमले के डर की वजह से किसान सिंचाई के लिए रात को खेतों पर भी नहीं जा पा रहे हैं. उन्हें हर वक्त तेंदुए के हमले का डर लगा रहता है.
Advertisement
यूपी के इस गांव में तेंदुए की दहशत, दर्जनभर लोगों को बनाया शिकार
  • 4/6
दरअसल, गुरुवार को तेंदुआ मंडी धनौरा के शहजादपुर गांव में देखा गया था. यहां पर तेंदुआ ने शहजादपुर गांव के रहने वाले चमन सिंह और नितिन पर हमला बोल दिया था. तेंदुए के हमले से वे दोनों घायल हो गए थे. अमरोहा जनपद में दो लोगों पर हमला करने के बाद  तेंदुआ बिजनौर के मिर्जापुर बकैना गांव के जंगल में जा घुस गया. यहां रहने वाले बुजुर्ग धर्मपाल पर हमला कर उन्हें भी घायल कर दिया.
यूपी के इस गांव में तेंदुए की दहशत, दर्जनभर लोगों को बनाया शिकार
  • 5/6
ग्रामीणों का कहना है, 'तीन लोगों पर हमला करने के बाद तेंदुआ और ज्यादा खूंखार हो गया है. अब तक कई इलाकों में तेंदुए ने जमकर तांडव मचाया है. एक के बाद एक दस से ज्यादा लोगों पर जानलेवा हमला कर उनको घायल कर चुका है. घायलों में शहजादपुर गांव के रहने वाले चमन, नितिन, तो वहीं नजराना गांव के ज्ञान सिंह और मिर्जापुर बकैना के रहने वाले धर्मपाल सिंह, अनुज, महावीर और अजय सिंह शामिल हैं.
यूपी के इस गांव में तेंदुए की दहशत, दर्जनभर लोगों को बनाया शिकार
  • 6/6
लोगों पर हमला कर खूंखार हुआ तेंदुआ अमरोहा बिजनौर जिले के जंगल में ही छिपा हो सकता है. तेंदुए के पकड़े नहीं जाने पर लोगों में दहशत का माहौल है. डर का आलम यह है कि बच्चे, बूढ़े घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं वहीं, पुलिस के कर्मचारियों ने तेंदुए के नहीं पकड़े जाने तक ग्रामीणों को एहतियात बरतने की हिदायत दी है. फिलहाल जंगल में भी जाने से मना किया है. अफसरों ने कहा कि अगर जंगल मे जाना ज्यादा जरूरी हो तब ही जाएं वो भी अकेले न जाकर समूह में ही जाएं और साथ में आत्मरक्षा के लिए लाठी-डंडा जरूर रखें.
Advertisement
Advertisement