ग्रामीणों का कहना है, 'तीन लोगों पर हमला करने के बाद तेंदुआ और ज्यादा खूंखार हो गया है. अब तक कई इलाकों में तेंदुए ने जमकर तांडव मचाया है. एक के बाद एक दस से ज्यादा लोगों पर जानलेवा हमला कर उनको घायल कर चुका है. घायलों में शहजादपुर गांव के रहने वाले चमन, नितिन, तो वहीं नजराना गांव के ज्ञान सिंह और मिर्जापुर बकैना के रहने वाले धर्मपाल सिंह, अनुज, महावीर और अजय सिंह शामिल हैं.