ये मामला बकेवर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव का है. लोगों का कहना है कि इतनी बड़ी तदाद में कोबरा सांपों के मिलने से ग्रामीणों में आश्चर्य और डर बना हुआ है. तो वहीं, कोबरा सांपों को पकड़ने के लिए सपेरे को बुलाया गया. सपेरे ने जब एक-एक कर उन सांपों के झुंड को बाहर निकाला तो लोग दंग रह रह गए. उनका कहना है कि कभी कोई उम्मीद नहीं कर सकता था कि इस घर में इतने सारे सांप निकलेंगे.