scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

... जब UP के शारदा नहर में बहते दिखे हजारों अंडे, कूद पड़े लोग

शारदा नहर में बहते अंडे
  • 1/6

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में शारदा नहर में रहस्यमय ढंग से हजारों की संख्या में अंडे बहते दिखने से कौतूहल मच गया. दरअसल शारदा नहर में लोगों को कुछ सफेद चीज आती दिखी तो लोगों ने नजदीक जाकर देखा तो वह अंडे थे. नहर में बड़ी संख्या में लोगों को मुर्गी के अंडे दिखने के बाद गांव के लोग नहर के किनारे जमा हो गए और अंडे निकालने लगे.

शारदा नहर में बहते अंडे
  • 2/6

इस दौरान कुछ युवक तो अंडे निकालने के लिए नहर में ही कूद गए और अंडे ले गए. हालांकि यह मुर्गी के अंडे कहां से आए? इस बारे में अभी किसी को कोई जानकारी नहीं है.

शारदा नहर में बहते अंडे
  • 3/6

हरदोई जिले में हरियावां थाना इलाके के अछुवापुर गांव के बाहर से निकली शारदा नहर में गांव के लोगों ने अचानक नहर में कुछ सफेद चीज आते देखी, जिसके बाद गांव के लोगों ने उसे उठाकर देखा तो वह अचरज में पड़ गए.

Advertisement
नहर में बहते अंडे
  • 4/6

दरअसल नहर में आ रही सफेद चीज मुर्गी के अंडे थे. शारदा नहर में बड़ी संख्या में मुर्गी के अंडे लगातार आने से लोगों में कौतूहल मच गया. इस दौरान अंडों को ले जाने के लिए कुछ ग्रामीण तो नहर के किनारे पर ही बैठ गए तो कुछ युवक अंडों के लिए नहर में कूद गए और नहर से अंडे निकालकर ले गए.

नहर में बहते दिखे अंडे
  • 5/6

मुर्गी के अंडे करीब 2 घंटे तक नहर के बहाव में आते रहे. करीब 2 घंटे बाद नहर से अंडों का निकलना बंद हुआ. हालांकि इतनी बड़ी तादाद में यह मुर्गी के अंडे कहां से आए? इसका अभी किसी को पता नहीं चल सका है. 

नहर में बहते दिखे अंडे
  • 6/6

ग्रामीण रानू मिश्रा ने कहा कि हमारे गांव के समीप से शारदा नहर गुजरी है, नहर के अंदर पर सफेद सफेद दिखाई दिया तो  लोग नजदीक गए तो उसमें अंडे दिखाई दिए, ऐसा लग रहा था कि नहर में किसी ने अंडे डाले हो और यह घंटों अंडे दिखाई देते रहे, लोग नहर के अंदर सें अंडे निकालते रहे.

Advertisement
Advertisement