उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में शारदा नहर में रहस्यमय ढंग से हजारों की संख्या में अंडे बहते दिखने से कौतूहल मच गया. दरअसल शारदा नहर में लोगों को कुछ सफेद चीज आती दिखी तो लोगों ने नजदीक जाकर देखा तो वह अंडे थे. नहर में बड़ी संख्या में लोगों को मुर्गी के अंडे दिखने के बाद गांव के लोग नहर के किनारे जमा हो गए और अंडे निकालने लगे.
इस दौरान कुछ युवक तो अंडे निकालने के लिए नहर में ही कूद गए और अंडे ले गए. हालांकि यह मुर्गी के अंडे कहां से आए? इस बारे में अभी किसी को कोई जानकारी नहीं है.
हरदोई जिले में हरियावां थाना इलाके के अछुवापुर गांव के बाहर से निकली शारदा नहर में गांव के लोगों ने अचानक नहर में कुछ सफेद चीज आते देखी, जिसके बाद गांव के लोगों ने उसे उठाकर देखा तो वह अचरज में पड़ गए.
दरअसल नहर में आ रही सफेद चीज मुर्गी के अंडे थे. शारदा नहर में बड़ी संख्या में मुर्गी के अंडे लगातार आने से लोगों में कौतूहल मच गया. इस दौरान अंडों को ले जाने के लिए कुछ ग्रामीण तो नहर के किनारे पर ही बैठ गए तो कुछ युवक अंडों के लिए नहर में कूद गए और नहर से अंडे निकालकर ले गए.
मुर्गी के अंडे करीब 2 घंटे तक नहर के बहाव में आते रहे. करीब 2 घंटे बाद नहर से अंडों का निकलना बंद हुआ. हालांकि इतनी बड़ी तादाद में यह मुर्गी के अंडे कहां से आए? इसका अभी किसी को पता नहीं चल सका है.