ये मामला कानपुर के बर्रा इलाके का है. इस पालतू डॉगी का नाम जया था. उसने अपनी मालकिन का जब शव देखा तो वह बुरी तरह टूट गई और उसने चौथी मंजिल से कूदकर जान दे दी. घटना के बाद से पालतू डॉगी की अपनी मालकिन से बेइंतहा लगाव की चर्चा जोरों पर हैं. घरवालों के मुताबिक, उस वक्त परिवारवालों ने मादा कुत्ते को चार मंजिला ऊपर कैद कर रखा था लेकिन कुत्ता मालकिन की बॉडी को नीचे देखकर और भौंकता रहा.