उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के तितावी थाने में उस समय हड़कंप मच गया, जब घायल अवस्था में एक युवक थाने पहुंचा और कुछ बाइक सवार युवकों पर गोली मारने का आरोप लगाया. उस युवक के सीने पर गोली लगी हुई थी. आनन-फानन में वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और आरोपियों की गिरफ़्तारी के प्रयास में जुट गई है.