scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

कानपुर: ठेके के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग सिखा रही थी पुलिस, शराबियों ने धुन दिया

kanpur
  • 1/7

कोरोना काल में मास्क नहीं पहनने पर कानपुर में पुलिस आम लोगों का चालान काट देती है लेकिन ऐसा लगता है शराबियों पर पुलिस की एक नहीं चलती है. शराब के ठेके पर शराबियों को सोशल डिस्टेंसिंग सिखाना पुलिस को भारी पड़ गया. शराबियों ने पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. अब इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 

kanpur
  • 2/7

दरअसल कानपुर के घाटमपुर इलाके में  श्रीनगर गांव में शराब ठेके पर मौजूद लोगों को पुलिस मास्क नहीं लगाने पर चालान करने की चेतावनी दे रही थी. बस फिर क्या था शराबियों को ये बात नागवार गुजरी और उन्होंने मिलकर दारोगा इमरान और सिपाहियों को दौड़ा दौड़ाकर पीट दिया.

kanpur
  • 3/7

सिपाही ठेके पर शराबियों को समझाते रहे लेकिन गांववाले उनको मारते रहे.  पुलिस से मारपीट की सूचना पर थाने से मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स बुलाई गई जिसके बाद स्थिति को नियंत्रित किया जा सका. पुलिस ने इस मामले में गांव के प्रधान के बेटे समेत 50 अज्ञात लोगों पर कई धाराओं में मामला दर्ज किया है और दो आरोपियों को पकड़कर पूछताछ कर रही है. 
 

Advertisement
kanpur
  • 4/7

उत्तर प्रदेश के कानपुर में ऐसा लगता है शराबियों और शराब तस्करों पर पुलिस का कोई नियंत्रण नहीं रहा है. एक तरफ जहां शराबियों ने पुलिस को सोशल डिस्टेंसिंग सिखाने पर दौड़ा दौड़ कर पीटा वहीं दूसरी तरफ शराब तस्करों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि जब उन्हें रोकने के लिए पुलिस पहुंची तो ये तस्कर उनसे ही उलझ गए. इतना ही नहीं इन तस्कर के परिजनों ने पुलिसकर्मियों से दुर्व्यवहार भी किया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. शराब की तस्करी करने वाली महिलाओं और लड़कियों ने पुलिसवालों को अंजाम भुगतने की भी धमकी दी.

kanpur
  • 5/7

दरअसल यह मामला जालौर के मोखातरा गांव का है जहां पुलिस शराब तस्करों के खिलाफ बेबस नजर आई. उन्हें गिरफ्तार करने की जगह पुलिसवाले वीडियो में गाड़ी छोड़ने की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं जबकि तस्करी करने वाला  युवक, महिला और लड़कियां पुलिस वालों से ही उलझ गई.

up police
  • 6/7

वीडियो में कई महिलाएं और लड़कियां शराब की पेटियां ले जाती दिख रही हैं. वहीं इस मामले को लेकर पुलिस के आला अधिकारी भी चुप्पी साधे हुए हैं. एसपी ने कहा कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी ही नहीं है. बता दें कि करड़ा थाना क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस ने नाकाबंदी की थी. इसी दौरान एक स्विफ्ट कार चालक रघुनाथराम नाकेबंदी को तोड़कर भाग निकला.

uppolice
  • 7/7

पुलिसवाले वहां मूक दर्शक बनकर देखते रहे और गाड़ी में भरी शराब की पेटियां महिलाएं और लड़कियां गाड़ी से उतारकर घर की तरफ ले जाती नजर आई. बाद में पुलिस ने इस मामले में 20 कॉर्टन देसी शराब और 5 कॉर्टन बीयर  बरामद कर रघुनाथराम नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.  (इनपुट - नरेश बिश्नोई)

Advertisement
Advertisement