स्थानीय निवासी रवि सिंह का कहना है कि इसकी वजह कुछ साफ नहीं हो पाई है. मछलियों के मरने की वजह कोरोना भी हो सकती है, यह तो जांच करने से ही पता चलेगा लेकिन यहां 1-2 किलोमीटर की रेंज में हजारों की संख्या में मरी मछलियां दिखाई पड़ रही हैं. इनमें छोटी मछलियां ही हैं, बड़ी मछलियां नहीं हैं. नदी किनारे लोग नहाते हैं, आते जाते हैं. हम लोग भी नहाते हैं. इस वजह से डर का माहौल बन गया है.