scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

उन्नाव: नींव खुदाई का चल रहा था काम, जमीन से निकला कीमती खजाना

सचिवालय निर्माण के लिए हो रही थी खुदाई, जमीन से निकला खजाना.
  • 1/5

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में सफीपुर तहसील क्षेत्र के कन्हऊखेड़ा गांव में सचिवालय निर्माण के लिए की गई खुदाई में चांदी और तांबे के सिक्के निकले हैं. इसके बाद निर्माण कार्य को रोक दिया गया. दरअसल, गांव से लगभग थोड़ी दूर पर ग्राम पंचायत सचिवालय निर्माण के लिए नींव की खुदाई काम काम शुरू कराया गया था.

सचिवालय निर्माण के लिए हो रही थी खुदाई, जमीन से निकला खजाना.
  • 2/5

नींव खुदाई के दौरान मजदूरों को मिट्टी के घड़े से चांदी और तांबे के सिक्के मिले थे. इन्हें तहसील प्रशासन की ओर से पुरात्व विभाग को भेज दिया गया है. एसडीएम राजेंद्र प्रसाद ने आगे काम रुकवा दिया है. उनका कहना है कि गांव में बने राम मंदिर के निकट इस स्थान पर अन्य कोई धरोहर भी होने की संभावना हो सकती है.

उन्नाव: नींव खुदाई में मिला खजाना, मिट्टी के घड़े में निकले चांदी और तांबे के सिक्के.
  • 3/5

नींव खुदाई के दौरान मजदूरों को मिट्टी के घड़े से चांदी और तांबे के सिक्के मिले थे. इन्हें तहसील प्रशासन की ओर से पुरात्व विभाग को भेज दिया गया है. एसडीएम राजेंद्र प्रसाद ने आगे काम रूकवा दिया है. उनका कहना है कि गांव में बने राम मंदिर के निकट इस स्थान पर अन्य कोई धरोहर होने की संभावना हो सकती है.

Advertisement
उन्नाव: नींव खुदाई में मिला खजाना, मिट्टी के घड़े में निकले चांदी और तांबे के सिक्के.
  • 4/5

एसडीएम ने ग्राम प्रधान के पति सुभाष को अपनी निगरानी में आगे की खुदाई कराने के निर्देश दिए. प्रधान के अनुसार, पड़ोस में स्थित राम मंदिर लगभग 100 वर्ष पुराना है. यह मंदिर गांव की आबादी के बाहर है. आगे खुदाई कराने में सतर्कता बरती जाएगी. बता दें, कि कन्हऊखेड़ा ग्राम में 1 सितंबर को वहां पर पंचायत भवन के लिए खुदाई किया जा रहा था तभी उसमें 17 चांदी के सिक्के और 87 तांबे के सिक्के मिले हैं.

उन्नाव: नींव खुदाई में मिला खजाना, मिट्टी के घड़े में निकले चांदी और तांबे के सिक्के.
  • 5/5

एसडीएम का कहना है कि हमने खुदाई में मिले सिक्के ट्रेजरी में जमा करने के लिए भेज दिए हैं. साथ ही पूरा प्रयास किया जा रहा है कि पुरातत्व विभाग द्वारा इसकी जांच कराई जाए. इसमें और आगे कार्रवाई की जाएगी. खुदाई में1962 से लेकर के 1919 तक की सिक्के मिले हैं इसमें 1960,1880,1918,1917,1890,1923,1904,1917,1870,1901,1907, 1906,1887,1904, और 1862 के सिक्के मिले हैं. अभी खुदाई की जा रही है. 

 

Advertisement
Advertisement