scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

कोरोना की वजह से US में 600% बढ़ा साइकिल का मार्केट, जानिए- वजह

कोरोना की वजह से US में 600% बढ़ा साइकिल का मार्केट, जानिए- वजह
  • 1/7
कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया थम गई. दुनिया के कई हिस्सों में लगभग दो महीने बाद लोग फिर से आम जन जीवन में लौटने की कोशिश कर रहे हैं. अमेरिका में भी ऐसा ही है लेकिन लोग सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने से बच रहे हैं. इसके लिए अब वे साइकिल की तरफ रुख कर रहे हैं. लोगों ने सार्वजनिक परिवहन से हटकर साइकिल खरीदना शुरू कर दिया है.
कोरोना की वजह से US में 600% बढ़ा साइकिल का मार्केट, जानिए- वजह
  • 2/7
खुद को फिट रखने के साथ-साथ लोग खुद को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाना चाहते हैं. आलम ये कि देश में साइकिल की खरीद इसनी ज्यादा बढ़ गई है कि दुकानों में साइकिल की कमी हो गई है. दो महीने पहले जिन दुकानों में साइकिल का स्टॉक भरा था वहां अब साइकिल मिलना मुश्किल हो रहा है. डिमांड बढ़ने से अमेरिका साइकिलों की गंभीर कमी से जूझ रहा है और इसके चलते ग्लोबल सप्लाई चेन पर भी असर पड़ा है.
कोरोना की वजह से US में 600% बढ़ा साइकिल का मार्केट, जानिए- वजह
  • 3/7
दरअसल, अमेरिका कोरोना वायरस के संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. लगभग दो महीने लोगों की जिंदगी पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गई. ऐसे में लोगों के मन कोरोना वायरस को लेकर खौफ बना हुआ है. यही नजह से लोग सार्वजनिक परिवाहन इस्तेमाल करने से बच रहे हैं. लोग भीड़भाड़ से बचने के लिए साइकिल की ओर बढ़ रहे है. ताकि खुद को संक्रमण से दूर रख सकें.
Advertisement
कोरोना की वजह से US में 600% बढ़ा साइकिल का मार्केट, जानिए- वजह
  • 4/7
अमेरिका मीडिया के मुताबिक, ब्रुकलिन में तो साइकिलों की बिक्री 600% तक बढ़ गई है. ज्यादातर दुकानदार तीन गुना से ज्यादा साइकिले बेच चुके हैंं. यही नहीं, अब भी ग्राहकों की साइिकलों को लेकर मांग कम नहीं हुई है. उनकी लंबी वेटिंग लिस्ट भी बनी हुई है. फिनिक्स, सिएटल में बिक्री तीन गुना बढ़ी है. वॉशिंगटन डीसी के एक दुकानदार का कहना है कि अप्रैल तक स्टोर की सभी साइकिलें बिक चुकी थीं.
कोरोना की वजह से US में 600% बढ़ा साइकिल का मार्केट, जानिए- वजह
  • 5/7
मार्केट रिसर्च फर्म एनपीडी ग्रुप का कहना है कि कोरोना वायरस के चलते मार्च में साइकिल की बिक्री बढ़ गई है साथ ही साथ रिपेयरिंग और इक्विपमेंट की खरीद भी दोगुना हो गई है. बजार में लेजर बाइक्स की बिक्री 121%, इलेक्ट्रिक बाइक्स की बिक्री 85%, फिटनेस बाइक की बिक्री 66%, तो वहीं बच्चों की साइकिल की बिक्री 59% तक बढ़ गई है.
कोरोना की वजह से US में 600% बढ़ा साइकिल का मार्केट, जानिए- वजह
  • 6/7
ब्रिटेन और फ्रांस में भी साइकिलों की बिक्री इजाफा हुआ है. जानकारों का कहना है कि कई दशकों बाद साइकिल को अहमियत मिल रही है. लोग कार को छोड़ साइकिल अपना रहे हैं. इसकी दूसरी वजह यह भी है सरकार ने भीड़भाड़ कम करने के लिए कई रास्ते बंद किए हुए हैं जहां केवल पैदल या साइकिल से निकल सकते हैं. न्यूयॉर्क ने 322 किमी सड़कें सिर्फ पैदल और साइकिल यात्रियों के लिए रखी हैं.
कोरोना की वजह से अमेरिका में 600 फीसदी बढ़ा साइकिल का मार्केट, वजह ये है
  • 7/7

Advertisement
Advertisement