अमेरिका मीडिया के मुताबिक, ब्रुकलिन में तो साइकिलों की बिक्री 600% तक बढ़ गई है. ज्यादातर दुकानदार तीन गुना से ज्यादा साइकिले बेच चुके हैंं. यही नहीं, अब भी ग्राहकों की साइिकलों को लेकर मांग कम नहीं हुई है. उनकी लंबी वेटिंग लिस्ट भी बनी हुई है. फिनिक्स, सिएटल में बिक्री तीन गुना बढ़ी है. वॉशिंगटन डीसी के एक दुकानदार का कहना है कि अप्रैल तक स्टोर की सभी साइकिलें बिक चुकी थीं.