scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

मुफ्त में देखिए ये 13 हॉरर फिल्में, बदले में कंपनी देगी 1 लाख रुपये का इनाम

movies
  • 1/8

आमतौर पर लोग खाली समय में फिल्म देखना पसंद करते हैं और इसके लिए हजारों रुपये भी खर्च करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है आप हॉरर फिल्म देखकर पैसे भी कमा सकते हैं. एक कंपनी 13 खौफनाक और क्लासिकल फिल्म देखने वाले शख्स को 1300 डॉलर यानी की लगभग 95,448 का इनाम देगी. (सांकेतिक तस्वीर/Getty) 
 

movies
  • 2/8

कंपनी उस व्यक्ति के माध्यम से उच्च और निम्न बजट की फिल्मों के डर कारकों की तुलना करने के लिए उसके हृदय गति की निगरानी करेगी और उसके लिए उसे पैसे देगी. (सांकेतिक तस्वीर/Getty) 

movies
  • 3/8

एक वित्तीय सलाह वेबसाइट फाइनेंसबज ने घोषणा की कि वह अलग-अलग बजट वाली 13 हॉरर फिल्मों को देखने के लिए "हॉरर मूवी हार्ट रेट एनालिस्ट" की तलाश कर रही जिसके जरिए बड़े बजट की फिल्मों में डर की तुलना कम बजट वाले हॉरर फिल्म से की जाएगी. (सांकेतिक तस्वीर/Getty) 
 

Advertisement
movies
  • 4/8

चुने हुए उम्मीदवार के मूवी देखते समय हृदय गति को ट्रैक करने के लिए फिटबिट डिवाइस का उपयोग किया जाएगा.  (सांकेतिक तस्वीर/Getty) 

movies
  • 5/8

वेबसाइट द्वारा चुनी गई वो फिल्में एमिटीविले हॉरर, ए क्वाइट प्लेस, ए क्वाइट प्लेस पार्ट 2, कैंडीमैन, इंसिडियस, द ब्लेयर विच प्रोजेक्ट, सिनिस्टर, गेट आउट, द पर्ज, पैरानॉर्मल एक्टिविटी और हैलोवीन का 2018 रीमेक है. (सांकेतिक तस्वीर/Getty) 

movies
  • 6/8

वेबसाइट ने कहा, "इस काम के लिए चुने गए भाग्यशाली उम्मीदवार को 1,300 डॉलर का भुगतान किया जाएगा.  (सांकेतिक तस्वीर/Getty) 

movies
  • 7/8

कंपनी की तरफ से मूवी मैराथन के दौरान पहनने के लिए फिटबिट और मूवी देखने में खर्च होने वाले पैसे को कवर करने के लिए 50 डॉलर का उपहार कार्ड अलग से दिया जाएगा." (सांकेतिक तस्वीर/Getty) 

movies
  • 8/8

इसके लिए आवेदन 26 सितंबर तक स्वीकार किए जा रहे हैं, विजेता उम्मीदवार की घोषणा 1 अक्टूबर को की जाएगी. (सांकेतिक तस्वीर/Getty) 
 

Advertisement
Advertisement