टेड ने कहा कि दुनिया को चीन से संबंध तोड़ लेना चाहिए. क्योंकि चीन अपने लोगों की भलाई के लिए जो बातें कहता है वह न देश के अंदर लागू करता है, न ही बाकी देशों के साथ. अब चीन हमारा नॉर्मल स्टैंडर्ड नहीं बना सकता. मैं ये नहीं कहता कि चीन हमारे या भारत की तरह हो जाए, पर कम से कम सम्मान, मानवाधिकार और इंसानियत की आदत तो डाले.