अमेरिका के फ्लोरिडा शहर में एक समुद्री जानवर के पीठ पर ट्रंप लिखा पाया गया है. इस घटना के सामने आने के बाद अमेरिका की फिश एंड वाइल्डलाइफ सर्विस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. अमेरिका की वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन कानूनों के तहत ये समुद्री जीव बेहद दुर्लभ प्रजाति के हैं.
सिट्रस काउंटी क्रॉनिकल ने इस मामले में एक वीडियो अपलोड किया है. इस वीडियो में इस समुद्री जीव को स्लो मोशन में घूमते हुए देखा जा सकता है. इस विशालकाय जीव की पीठ पर बड़े अक्षरों में ट्रंप लिखा हुआ भी देखा जा सकता है. हालांकि ये अब तक साफ नहीं हो पाया है कि ये आखिर लिखा कैसे गया था. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
Can this even be real? A manatee was discovered in Florida with the word “Trump” scraped on its back. pic.twitter.com/PH8YcmGRnz
— George StroumbouloPHÒulos 🐺 (@strombo) January 11, 2021
इस मामले में एरिजोना बेस्ड सेंटर फॉर बायोलॉजिकल डायवर्सिटी ने कहा है कि वे इस मामले में पुख्ता जानकारी देने वाले लोगों को 5000 हजार डॉलर्स यानी लगभग 3 लाख रूपये का इनाम देंगे. ये समुद्री जीव ज्यादातर शाकाहारी होते हैं और अपने विशालकाय शरीर और शांत स्वभाव के चलते इन्हें समुद्री गाय भी कहा जाता है.
अमेरिका की फिश एंड वाइल्डलाइफ सर्विस की प्रवक्ता का कहना है कि इस मामले में समुद्री जीव को चोट नहीं आई है. अमेरिकी सरकार इन जानवरों की सुरक्षा को लेकर काफी एक्टिव है. पिछले कई सालों में इन जानवरों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को भी मिली है. साल 1991 में फ्लोरिडा में इन समुद्री जीवों की संख्या 1267 थी जो अब बढ़कर 6300 हो चुकी है.