scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

मिडिल ईस्ट में चरम पर तनाव, ब्रिटेन भेज रहा जंगी जहाज

मिडिल ईस्ट में चरम पर तनाव, ब्रिटेन भेज रहा जंगी जहाज
  • 1/13
अमेरिकी हमले में ईरानी कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत के बाद पूरे मध्य पूर्व क्षेत्र में स्थिति बेहद गंभीर हो गई है. ईरान ने बदले की कार्रवाई करते हुए दो अमेरिकी ठिकानों पर रॉकेट दागे, तो उधर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमले की धमकी दे दी. इसी बीच ब्रिटेन ने ऐलान किया मध्य पूर्व में अपने युद्धपोत भेज रहा है. (@DefenceHQ)
मिडिल ईस्ट में चरम पर तनाव, ब्रिटेन भेज रहा जंगी जहाज
  • 2/13
दरअसल, ब्रिटेन ने कहा कि वह संयुक्त राज्य अमेरिका के एक शीर्ष ईरानी सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी की हत्या के बाद उपजे जंग के हालातों के बीच मध्य पूर्व में अपने जहाज भेजेगा और मध्य पूर्व में तनाव बढ़ने के बीच ब्रिटिश नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिहाज से वह स्ट्रेट होर्मुज पर अपने दो युद्धपोत तैनात करेगा. (@DefenceHQ)
मिडिल ईस्ट में चरम पर तनाव, ब्रिटेन भेज रहा जंगी जहाज
  • 3/13
ब्रिटेन के रक्षा सचिव बेन वालेस ने ट्वीट किया है कि मैंने युद्धपोत एचएमएस मोंट्रोस और एचएमएस डिफेंडर को हरमूज जलडमरूमध्य में तैयारी के लिए निर्देश दिया है.  उन्होंने कहा कि ब्रिटिश सरकार इस समय हमारे जहाजों और नागरिकों की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगी. (@DefenceHQ)


Advertisement
मिडिल ईस्ट में चरम पर तनाव, ब्रिटेन भेज रहा जंगी जहाज
  • 4/13
वहीं जंग के माहौल के बीच यूरोपीय संघ समेत कई देशों ने अमन और शांति बहाली की अपील की है. यूरोपीय संघ के विदेश नीति प्रमुख जोसेफ बॉरेल ने शनिवार को तनाव घटाने पर जोर दिया और दोनों देशों से शांति बहाली की अपील की.
मिडिल ईस्ट में चरम पर तनाव, ब्रिटेन भेज रहा जंगी जहाज
  • 5/13
ईरानी विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जरीफ से ब्रसेल्स में मुलाकात के बाद जोसेफ बॉरेल ने ट्वीट किया, ताजा घटनाक्रम पर ईरानी विदेश मंत्री जे. जरीफ से बात की. आगे मामला गंभीर न हो, इसलिए बातचीत में तनाव घटाने पर जोर दिया गया.
मिडिल ईस्ट में चरम पर तनाव, ब्रिटेन भेज रहा जंगी जहाज
  • 6/13
उधर, चीन के विदेशमंत्री वांग यी ने अमेरिका को सैन्य शक्ति के गलत इस्तेमाल पर नियंत्रण रखने की सलाह दी है. वांग यी ने रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से फोन पर बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'सैन्य दुस्साहस' किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं हो सकता.
मिडिल ईस्ट में चरम पर तनाव, ब्रिटेन भेज रहा जंगी जहाज
  • 7/13
फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने अलग-अलग तौर पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और तुर्की के राष्ट्रपति रिसेप तैय्यप अर्दोगन के साथ फोन पर मध्य-पूर्व क्षेत्र की स्थिति पर बात की. तीनों नेताओं ने मध्य-पूर्व क्षेत्र की स्थिति पर चिंता जताई और दोनों पक्षों से संयम से काम लेने की अपील की.
मिडिल ईस्ट में चरम पर तनाव, ब्रिटेन भेज रहा जंगी जहाज
  • 8/13
सीरिया के विदेश मंत्रालय ने वक्तव्य जारी कर इराक और ईरान से संवेदना जताई और अमेरिका की निंदा की. वक्तव्य में कहा गया है कि इराक की अस्थिरता का कारण अमेरिका है. इसके साथ साथ कतर और लेबनान के विदेश मंत्रालय ने भी वक्तव्य जारी कर विभिन्न पक्षों से संयम से काम लेने की अपील की, ताकि मध्य-पूर्व क्षेत्र की स्थिति न बिगड़े.
मिडिल ईस्ट में चरम पर तनाव, ब्रिटेन भेज रहा जंगी जहाज
  • 9/13
अब तक क्या-क्या हुआ: 

दरअसल, सबसे पहले अमेरिकी हमले में इराक में ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी की मौत हुई. इसके बाद ईरान भड़क गया. उसने अमेरिका को जवाब देने की चेतावनी दी. इसके बाद शनिवार लगभग आधी रात को बगदाद में अमेरिकी दूतावास और बलाद एयर बेस पर ईरान समर्थक मिलिशिया रॉकेट से ताबड़तोड़ हमले किए गए.
Advertisement
मिडिल ईस्ट में चरम पर तनाव, ब्रिटेन भेज रहा जंगी जहाज
  • 10/13
दूतावास पर हमले के बाद भड़का अमेरिका: 

अमेरिकी दूतावास पर किए गए इस हमले के बाद अमेरिका बुरी तरह चिढ़ गया और खुलकर मैदान में आ गया. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यूएस आर्मी ने ईरान के 52 ठिकानों की पहचान कर ली है और अगर ईरान किसी भी अमेरिकी संपत्ति या नागरिक पर हमला करता है तो इन पर बहुत तेजी से और बहुत विध्वंसक हमला करेगा.
मिडिल ईस्ट में चरम पर तनाव, ब्रिटेन भेज रहा जंगी जहाज
  • 11/13
52 ईरानी ठिकानों की पहचान: 

ट्रंप ने कहा कि हमने 52 ईरानी ठिकानों की पहचान की है. इनमें से कई ठिकाने बेहद अहम हैं. इन ठिकानों और ईरान को भी बहुत तेजी से और बेहद सख्ती के साथ निशाना बनाया जाएगा, अमेरिका अब किसी तरह की धमकी नहीं चाहता है.
मिडिल ईस्ट में चरम पर तनाव, ब्रिटेन भेज रहा जंगी जहाज
  • 12/13
फ्लोरिडा में छुट्टियां गुजार रहे ट्रंप ने भी ईरान को धमकी भरा संदेश दिया. ट्रंप ने कहा कि ईरान अमेरिकी ठिकानों पर बदले के तौर पर हमले की बात कर रहा है. ट्रंप ने कहा कि कासिम सुलेमानी को मारकर अमेरिका ने दुनिया को 'आतंकी नेता' से मुक्ति दिलाई जो कि अमेरिकी समेत कई लोगों को मार चुका था. इसमें कई ईरानी भी शामिल थे.
मिडिल ईस्ट में चरम पर तनाव, ब्रिटेन भेज रहा जंगी जहाज
  • 13/13
अब आगे क्या हो सकता है? 

ट्रंप की धमकी के बाद हालांकि ईरान की तरफ से कोई बयान नहीं आया है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि मध्य-पूर्व क्षेत्र में ईरान द्वारा समर्थित प्रॉक्सी फोर्सेज तबाही मचा सकती है. जहां यमन में ईरान को हूती विद्रोहियों का समर्थन हासिल है, वहीं लेबनान में हेजबुल्लाह और इराक में शिया मिलिशिया के साथ भी ईरान के मजबूत संबंध है.
Advertisement
Advertisement