अमेरिका में 3 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी चरम पर है. मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दोबारा चुनाव जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. इस बार उनका सीधा मुकाबला डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन से है.
कोरोना से उबरने के बाद जब ट्रंप चुनाव प्रचार करने ओरलैंड के सैंडफोर्ड पहुंचे तो भीड़ देखकर गदगद हो गए. जब वो मंच पर भाषण देने के लिए चढ़े तो संगीत की धुन पर थिरकने लगे. ट्रंप को डांस करता देख उनके समर्थक और भीड़ में मौजूद लोग भी डांस करने लगे.
भीड़ ट्रंप के डांस करने से रोमांचित हो उठी लेकिन ट्रंप के आलोचकों और विपक्षी पार्टी को ट्रंप का यह अंदाज बिल्कुल नहीं भाया. विपक्षियों ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो का जमकर मजाक उड़ाना शुरू कर दिया और ट्रंप को भला-बुरा कहने लगे.
कोरोना से बुरी तरह प्रभावित अमेरिका में ट्रंप की रैली के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ी. भीड़ में मौजूद ज्यादातर लोगों ने चेहरे पर मास्क भी नहीं लगाया था.