scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

850 किमी दूर जाकर रेस्त्रां मालिक ने महिला को खाना खिलाया, लोग रह गए हैरान

 US restaurant food
  • 1/5

एक महिला को खाना खिलाने के लिए रेस्त्रां मालिक ने करीब 850 किमी की दूरी तय की. एक ग्राहक ने रेस्त्रां को ईमेल भेजकर कहा था कि उनकी कैंसर पीड़ित सास को उनके यहां का खाना काफी पसंद है और क्या वे भेज सकते हैं. इसी के बाद रेस्त्रां ने महिला के खाने के लिए विशेष इंतजाम का फैसला किया. (प्रतीकात्मक फोटो/Reuters)

 US restaurant
  • 2/5

baltimoresun.com की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को हुई यह घटना अमेरिका के वर्मांट राज्य की है. यहां रहने वाली एक महिला स्टेज-4 लंग कैंसर की मरीज है. उन्हें एशियाई रेस्त्रां एकिबेन का Tempura Broccoli काफी पसंद हुआ करता था. इसी वजह से उनकी बेटी रीना और दामाद ब्रैंडन जोन्स ने बाल्टीमोर स्थित एकिबेन रेस्त्रां से खाना मंगवाने के बारे में सोचा. रेस्त्रां चूंकि काफी अधिक दूर था और आमतौर से इतनी दूर डिलिवरी नहीं की जाती, इसलिए रेस्त्रां को उन्होंने ईमेल भेजा. (फोटो साभार- एकिबेन)

 US restaurant
  • 3/5

जब एकिबेन रेस्त्रां के को-फाउंडर स्टीव चू को कैंसर मरीज के खाने की इच्छा की जानकारी मिली तो उन्होंने खाना तैयार कर डिलिवरी नहीं करवाई, बल्कि महिला के घर के पास जाकर ही खाना बनाने की योजना बनाई. (फोटो साभार- एकिबेन)

Advertisement
 US restaurant food
  • 4/5

स्टीव चू ने खुद 850 किमी दूर जाकर कैंसर पीड़ित महिला के घर के पास खाना पकाया. ताकि महिला को फ्रेश खाना मिल सके. सोशल मीडिया पर खाना खिलाने की यह अनोखी कहानी वायरल हो गई है. (प्रतीकात्मक फोटो/Reuters)

 US restaurant
  • 5/5

सोशल मीडिया पर महिला के एक रिश्तेदार ने लिखा- 'मुझे अब भी विश्वास नहीं हो रहा है, वे इतनी दूर आ सकते हैं.' एक यूजर ने जवाब में लिखा कि यह बड़ी मेहरबानी है और काफी अधिक प्रेरणा देने वाली भी. (फोटो साभार- Brandon Jones)

Advertisement
Advertisement