पान के शौकीन शकील अहमद की मानें तो अमरूद के पत्तों पर लोग कत्था लगाकर पान की जगह इस्तेमाल कर रहे हैं. वहीं, यूपी सरकार द्वारा पान, गुटखा, तम्बाकू से बैन हटा लेने पर पान के शौकीन लोग खुश नजर आ रहे हैं. लोगों का कहना है कि कई लोगों को पान के पत्ते का इंतजार है.