scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

रायबरेली: राजीव गांधी के करीबी रहे इस परिवार का प्रधान पद पर 48 सालों से है कब्जा

ग्राम पंचायत चुनाव
  • 1/8

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की आहट के साथ ही रायबरेली के डीह ब्लॉक की चर्चा भी तेज हो गई है. इस ब्लॉक की खासतौर पर चर्चा इसीलिए है क्योंकि यहां के प्रधान पद पर बीते 48 सालों से एक ही परिवार का कब्जा है. यह ब्लॉक रायबरेली की सलवन विधानसभा के तहत आता है. 

ग्राम पंचायत चुनाव
  • 2/8

इस ग्राम पंचायत में 1972 से अब तक एक ही परिवार के लोग प्रधान पद के लिए चुनाव जीतते रहे हैं. इस परिवार के मुखिया का नाम है शिवबालक पासी जो किसी जमाने में पूर्व पीएम राजीव गांधी के करीबी माने जाते थे. पासी प्रधान से लेकर इस इलाके के विधायक तक रहे हैं. उनकी खासियत ये थी कि वो चुनाव में अपनी गाड़ी पर राजीव गांधी की तस्वीर लगाकर वोट मांगा करते थे.
 

ग्राम पंचायत चुनाव
  • 3/8

शिवबालक पासी 1972 में ग्राम प्रधान का चुनाव जीतने के बाद 8 सालों तक इस पद पर रहे. इसके बाद वो कांग्रेस के टिकट पर विधायक बन गए लेकिन डीह ब्लॉक के प्रधान पद पर परिवार का कब्जा बना रहा. पासी के बाद इनका बेटा राजबहादुर लगातार 15 सालों (1980 से 1995) तक चुनाव जीत कर पंचायत के प्रधान बने रहे.

Advertisement
ग्राम पंचायत चुनाव
  • 4/8

जब डीह ब्लॉक सीट साल 1995 में महिला उम्मीदवार के लिए आरक्षित हो गयी तो पासी परिवार ने अपनी बहू प्रेमा देवी को पंचायत चुनाव में उतार दिया. प्रेमा देवी बीते 25 सालों से पंचायत के प्रधान पद पर हैं. हालांकि इस बार यह सीट अनारक्षित हो गई है. इसके बाद भी पासी परिवार की बहू प्रेमा देवी पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं. 

ग्राम पंचायत चुनाव
  • 5/8

पूर्व प्रधान और विधायक शिवबालक पासी के बेटे राजबहादुर बताते हैं कि आखिर क्यों उनके गांव के लोग उन्हीं के परिवार को प्रधान के रूप में बीते 48 सालों से चुनते चले आ रहे हैं. 

ग्राम पंचायत चुनाव
  • 6/8

उन्होंने कहा, वो अपने गांव की जनता की सेवा हमेशा करते हैं, रात हो या दिन कोई फर्क नहीं पड़ता और सभी के लिए समान भाव रखते हैं. सबकी मदद के लिए हाजिर रहते हैं. सबके प्रति दया का भाव रखते हैं. राजबहादुर कहते हैं कि राजनीति तो संघर्ष ही है और राजनीति में रहकर संघर्ष करना ही पड़ता है. 
 

ग्राम पंचायत चुनाव
  • 7/8

वहीं मौजूदा प्रधान प्रेमा देवी ने बताया कि आखिर 25 सालों से किस तरह से क्षेत्र के लोग उन्हें ही मौका दे रहे हैं और एक बार तो निर्विरोध भी प्रधान बनी हैं. 
 

ग्राम पंचायत चुनाव
  • 8/8

उन्होंने कहा कि सब के सुख दुख में शामिल होना उनका स्वभाव बन चुका है. विकास का काम भी करते हैं, नाली, सड़क सब पर काम किया है. प्रेमा देवी ने कहा, अगर कोई व्यक्तिगत काम के लिए आता है तो मैं वो भी करवा देती हूं.

Advertisement
Advertisement