उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में बेगमपुल चौराहे पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक शख्स खुद को कोरोना पॉजिटिव बताकर कार के आगे लेट गया. बीच चौराहे पर ये शख्स बार-बार कह रहा था कि वो कोरोना पॉज़िटिव है. युवक का कहना था कि कई बार कहने पर भी स्वास्थ्य विभाग मेरी जांच नहीं करवा रहा है, जिसके बाद सदर बाजार पुलिस ने युवक को किसी तरह समझाकर एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया.