scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

हापुड़ में जब पुलिस ने जब्त कर लिया 20 किलो रसगुल्ला, ले आए थाना, आखिर क्यों?

rasgulla
  • 1/5

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में पंचायत चुनावों के परिणामों का जश्न मनाते हुए कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने पर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया. खासबात ये है कि पुलिस ने इस दौरान 20 किलो रसगुल्ले को भी जब्त किया है. हापुड़ पुलिस ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है.

rasgulla
  • 2/5

हापुड़ पुलिस ने अपनी पोस्ट में बताया है कि दो लोगों से 20 किलोग्राम रसगुल्ला जब्त किया गया. इन लोगों को पंचायत चुनाव में परिणामों की घोषणा के बाद सभाओं में मिठाइयां बांटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है क्योंकि कोरोना दिशा-निर्देशों के मुताबिक जश्न मनाने पर पूरी तरह पाबंदी लगाई गई है.

rasgulla
  • 3/5

बता दें कि भारत इस समय कोरोना की दूसरी लहर के भीषण चपेट में है. यही वजह है कि चुनाव आयोग ने राज्यों को परिणाम घोषित होने के बाद जश्न मनाने से परहेज करने के लिए कहा था. चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद दो लोगों ने मिठाई बांटी, हापुड़ पुलिस ने उन्हें सीआरपीसी की धारा 144 का उल्लंघन करने, एक स्थान पर पांच या अधिक लोगों के जुटने पर गिरफ्तार किया.

Advertisement
rasgulla
  • 4/5

हापुड़ पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया जिन्होंने एक सभा के बीच रसगुल्लों को वितरित करने के लिए कोविड के दिशानिर्देशों और सीआरपीसी की धारा 144 का उल्लंघन किया. हापुड़ पुलिस ने अपनी पोस्ट में कहा कि उनसे 20 किलोग्राम रसगुल्ले जब्त किए गए.
 

rasgulla
  • 5/5

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गुरुवार को भारत में 4,12,262 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं, वहीं 3,980 लोगों की इससे मौतें हुईं हैं. शीर्ष पांच राज्य जो कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं  उनमें 57,640 मामलों के साथ महाराष्ट्र सबसे ऊपर है, इसके बाद कर्नाटक में 50,112 मामले, 41,953 मामलों के साथ केरल, 31,111 मामलों के साथ उत्तर प्रदेश और 23,310 मामलों के साथ तमिलनाडु हैं.

Advertisement
Advertisement