दरअसल केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री जैसे तीर्थस्थानों को आपस में हाइवे के जरिए जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री पीएम मोदी ने साल 2016 में उत्तराखंड चुनाव से पहले चारधाम प्रोजेक्ट का ऐलान किया था. इसे हाइवे की कुल लंबाई 889 किलोमीटर है. बता दें कि उत्तराखंड में इससे चीन सीमा तक भी आसानी से पहुंचा जा सकेगा.