scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

दो खतरनाक अजगरों का रोंगटे खड़े कर देने वाला रेस्क्यू, Photos

File Photo Reuters
  • 1/5

उत्तराखंड के हल्द्वानी में वन विभाग की टीम ने दो खतरनाक अजगरों का रेस्क्यू किया है. दो अजगरों को देखने के लिए इलाके की भीड़ इकट्ठा हो गई. जंगली और पहाड़ी इलाके की वजह से यहां पर आए दिन जहरीले सांप और अजगर निकलते रहते हैं. कभी-कभी तो ये सांप लोगों के घरों में घुस जाते हैं. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. 

Photo Video Grab ANI
  • 2/5

न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा जारी किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक वन विभाग का कर्मचारी जान जोखिम में डालकर 15 फीट लंबे अजगर को पकड़ने के लिए पूरी ताकत का इस्तेमाल कर रहा है. लेकिन अजगर उसके काबू में ही नहीं आ रहा है. यह वीडियो रोंगटे खड़े कर देने वाला है.

 

Photo Video Grab ANI
  • 3/5

स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ समय पहले उतराखंड के रामनगर के क्यारी गांव के जंगल में एक सांप सामने आया था. जहां पर 15 फीट लंबा एक खतरनाक कोबरा सांप देखा गया था. ये कोबरा धूप में आराम कर रहे अजगर को निगल गया था, ऐसा नजारा देखने के लिए कई लोग इकट्ठा हो गए और कोबरा ने अजगर को निगल लिया. 

Advertisement
File Photo Reuters
  • 4/5

सांपों के जानकारों का कहना है कि दिन के समय ही किंग कोबरा सबसे अधिक सक्रिय होता है. उसने देखते ही देखते अपने से काफी बड़े अजगर को निगल कर मौत के घाट उतार दिया था. पहले तो किंग कोबरा आसानी से दिखता नहीं और दिखा भी तो अजगर को निगलते हुए! यह अपने आप में दुर्लभ क्षण था. 

Photo Video Grab ANI
  • 5/5

वनकर्मियों का कहना था कि इस क्षेत्र से पहले भी कई कोबरा सांप और अजगर का रेस्क्यू किया गया है. यहां पर स्थानीय लोगों से सतर्कता बरतने के अलावा इस तरह के जीव-जंतुओं के बारे में जागरूक किया जा रहा है. उनसे कहा जा रहा है कि कोई ऐसी घटना हो तो उसकी जानकारी वन विभाग को दें.   

Advertisement
Advertisement