रविवार को मंगल तालाब स्थित मनोज कमलिया स्टेडियम में सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. मैच की खासियत यह थी कि दोनों टीम में लव मैरिज करने वाली 15-15 खिलाड़ी थीं. मैच के दौरान सभी ने लाल टी-शर्ट पहनी, तो मैदान के चारों तरफ लाल-पीले गुब्बारे भी लगाए गए.
(फोटो- राजेश झा)
पहले क्रिकेटर बने दंपत्तियों ने पुलवामा के शहीदों को नमन किया. उर्मिला मिश्र ने शहीदों की याद में देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए. इसके बाद बीसीए के पूर्व सचिव अजय नारायण शर्मा तथा राष्ट्रीय बेसबॉल के संयुक्त सचिव मधु शर्मा ने वैलेंटाइन मैच का उद्घाटन किया. इस मैच की अंपायरिंग लव मैरिज करने जा रहे कपल ने की. वहीं कमेंट्री के लिए भी प्रेमी जोड़े मौजूद थे.
वैलेंटाइन कप के तहत महिलाओं और पुरूषों के दो-दो टीमों के बीच 10 और 20 ओवर के मैंच खेले गए. सभी खिलाड़ी लाल टी शर्ट में मैदान में उतरे. टॉस जीतकर शिवानी एकादश ने बल्लेबाजी का निर्णय लेकर दस ओवर में 52 रन बनाए. शिवानी ने 11 गेंद पर 22 रन, अमृता व कमलाने सात-सात बॉल पर पांच रन बनाए. नीलम केसरी, उर्मिला तथा मधु मिश्रा ने एक-एक विकेट लिए.
इसके जबाव में उतरी तरूणा राय की टीम 48 रन बनाकर आउट हो गई. नीलम केसरी ने 10, आरती प्रभाकर व मधु ने 08-08 रन और मंजीत कौर ने पांच रन बनाए. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शिवानी रॉय तथा सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक का पुरस्कार अमृता को दिया गया. मैच के दौरान मैदान में मोहब्बत से भरे फिल्मी गीत गूंजते रहे.
वैलेंटाइन मैच का आयोजन करने वाली जगुआर क्रिकेट एकेडमी की सचिव शिवानी रॉय की कहानी भी दिलचस्प है. बचपन में ही परिजनों को खो देने वाली शिवानी पटना यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट और नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी की गोल्ड मेडलिस्ट रही हैं. उन्होंने राज्यस्तरीय क्रिकेट खिलाड़ी रणधीर यादव से प्रेम विवाह किया है. प्रेम विवाह के बाद भी उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी और टॉपर बनीं.