इंडिया टुडे की
अंडरकवर जांच में पाया गया कि एयरलाइन के धीमे बुकिंग पोर्टल पर ‘सोल्ड
आउट’ के साइन देख कर हताश होने वाले यात्रियों को एजेंट ने चूना लगाना शुरू
कर दिया था.
जांच में पाया गया कि 31 जुलाई को एअर इंडिया का दिल्ली-टोरंटो
सेक्टर के लिए एक तरफ का किराया 75,000 रुपये था. दिल्ली के जंगपुरा स्थित
रीयल फ्लाई टूर एंड ट्रैवल्स के राहुल अग्रवाल ने इसी टिकट को 1.75 लाख
रुपये में देने की पेशकश की.