scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

वाराणसी: पैसे देकर गंजा किया था भारतीय का सिर, बताया नेपाली नागरिक

वाराणसी: पैसे देकर गंजा किया था भारतीय का सिर, बताया नेपाली नागरिक
  • 1/9
वाराणसी में कथित तौर पर नेपाली युवक के जबरदस्ती सिर मुंडे जाने के मामले में पुलिस ने अहम खुलासा किया है. पुलिस के दावे के मुताबिक जिस व्यक्ति को नेपाली बताकर उसका सिर मुंडवाया गया था असल में वो भारतीय ही निकला और उसने 1000 हजार रुपये लेकर ऐसा किया था. बता दें कि इससे पहले नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के भगवान राम पर दिए बयान के विरोध में कथित नेपाली युवक का वाराणसी में जबरन सिर मुंडवाने और जय श्री राम का नारा लगवाने का वीडियो सामने आया था. 

वाराणसी: पैसे देकर गंजा किया था भारतीय का सिर, बताया नेपाली नागरिक
  • 2/9
पुलिस के मुताबिक नेपाली बताकर जिस व्यक्ति का सिर मुंडवाते हुए वीडियो वायरल हुआ था वो वाराणसी का ही रहने वाला है और उसने पैसा लेकर ऐसा किया था. पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक का जन्म वाराणसी में ही हुआ है और उसके पास से वहीं का आधार और वोटर कार्ड भी बरामद हुआ है.
वाराणसी: पैसे देकर गंजा किया था भारतीय का सिर, बताया नेपाली नागरिक
  • 3/9
पुलिस ने कहा कि सिर मुंडने वाले लोगों को वह पहले से जानता था और उसे अपने बाल हटवाने के लिए एक हजार रुपये भी मिले थे. पुलिस इस मामले में अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. जिन लोगों की गिरफ्तारी हुई है उसमें युवक के बाल काटने वाला नाई भी शामिल है. हालांकि अभी भी मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है.
Advertisement
वाराणसी: पैसे देकर गंजा किया था भारतीय का सिर, बताया नेपाली नागरिक
  • 4/9
बता दें कि दो दिनों पहले वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के गंगा किनारे एक व्यक्ति के सिर मुंडवाने और जबरन 'जय श्री राम' का नारा लगवाने का वीडियो सामने आया था. इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा था कि नेपाल के पीएम ओली के भगवान राम को लेकर दिए गए बयान के विरोध में नेपाली नागरिक को पकड़कर उसका सिर मुंडवा दिया गया. इसका आरोप विश्व हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं पर लगा था.
वाराणसी: पैसे देकर गंजा किया था भारतीय का सिर, बताया नेपाली नागरिक
  • 5/9
जब पुलिस ने जांच की तो पता चला कि जिसे वीडियो में नेपाली बताया जा रहा था असल में वो वाराणसी का ही नागरिक है. इसका खुलासा करते हुए वाराणसी के एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि,  'हमारा संपर्क उस वीडियो में दिख रहे व्यक्ति से भी हुआ. वह व्यक्ति वाराणसी में ही रहता है और जल संस्थान की सरकारी कॉलोनी में उसका आवास है. उसके माता-पिता जल संस्थान में सरकारी पद पर कार्यरत थे.
वाराणसी: पैसे देकर गंजा किया था भारतीय का सिर, बताया नेपाली नागरिक
  • 6/9
एसएसपी के मुताबिक यह व्यक्ति वाराणसी का ही वोटर है और आधार कार्ड भी इसी शहर का है. अधिकारी के मुताबिक जिन लोगों ने यह आपत्तिजनक वीडियो बनाया उस व्यक्ति की उनसे पहले से ही जान पहचान थी.
वाराणसी: पैसे देकर गंजा किया था भारतीय का सिर, बताया नेपाली नागरिक
  • 7/9
एसएसपी के मुताबिक इस पूरे वीडियो को बनवाने के एवज में आरोपियों ने सिर मुंडवाने वाले शख्स को 1000 रुपये दिए थे. उन्होंने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस और साक्ष्य इकट्ठा कर रही है और बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. अरुण पाठक को इस मामले का मुख्य आरोपी माना जा रहा है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
वाराणसी: पैसे देकर गंजा किया था भारतीय का सिर, बताया नेपाली नागरिक
  • 8/9
बता दें कि दो दिनों पहले 16 जुलाई की सुबह अरुण पाठक की ओर से ही विश्व हिंदू सेना का एक पोस्टर वाराणसी के दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के ललिता घाट किनारे स्थित पशुपतिनाथ (नेपाली) मंदिर के बाहर दीवारों पर लगाया गया था. उस पोस्टर में चेतावनी भरे शब्दों में कहा गया था कि नेपाली पीएम ओली भगवान राम पर दिए गए बयान पर माफी मांग लें, नहीं तो इसका परिणाम भारत में रहने वाले नेपालियों को भुगतना पड़ेगा.
वाराणसी: पैसे देकर गंजा किया था भारतीय का सिर, बताया नेपाली नागरिक
  • 9/9
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने वहां के आदिकवि भानुभक्त की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भगवान राम को नेपाली नागरिक बताया था. ओली ने कहा था कि जिस अयोध्या की बात की जाती है, वह भी भारत में नहीं नेपाल में है. उन्होंने भारत पर आध्यात्मिक और सांस्कृतिक अतिक्रमण का भी आरोप लगाया था.
Advertisement
Advertisement
Advertisement