यूपी के इटावा में एक अनोखा मामला सामने आया है जहां वरमाला से पहले दूल्हे सहित बारात फुर्र हो गई. वर पक्ष ने दुल्हन बदलने का आरोप लगाया तो वधू पक्ष ने दूल्हे के पिता को थाने पहुंचा दिया. दूल्हे और उसके पिता की थाने में शिक़ायत कर दी गई. बाद में रिश्तेदारों के दबाव में दोनों पक्षों में खर्चे के हर्जाने के बाद समझौता हुआ. (इटावा से अमित तिवारी की रिपोर्ट)
इटावा जनपद के थाना ऊसराहार क्षेत्र में ग्राम कुरखा के एक परिवार में 24 जून को देर रात जनपद कन्नौज के सौरिख से बारात आई. बारात का स्वागत वधू पक्ष ने जोरदार तरीके से किया. बाराती भी धूमधाम से बैंडबाजा लेकर दुल्हन के दरवाजे पर पहुंचे.
रस्म और रीति रिवाज़ के अनुसार द्वारचार का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. वरमाला की तैयारी हो चुकी थी, उससे पहले ही दूल्हा रफूचक्कर हो गया.
जैसे ही दूल्हा गायब होने की जानकारी लोगों को हुई तो बाराती भी गायब होने लगे. इस तरह से पूरी बारात फुर्र हो गई.
वधू पक्ष को पता चला तो उन्होंने कारण जानना चाहा तो फोन पर दूल्हे ने वधू (लड़की) बदलने की बात कही. जब दूल्हे पक्ष के कुछ लोगों के द्वारा पता लगाया तो वह भी संतुष्ट नहीं हुए. (प्रतीकात्मक फोटो)
दूल्हा पक्ष का कहना कि जिस लड़की को शादी के लिए दिखाया गया था, वह लड़की दुल्हन नहीं है, बदल कर दूसरी लड़की से शादी की जा रही है. (प्रतीकात्मक फोटो)
लड़की के पिता का कहना है कि ऐसा बिल्कुल नहीं है जो लड़की दिखाई गई, उसी से शादी की जा रही है. इसके बावजूद भी गलत आरोप लगा रहे हैं. (प्रतीकात्मक फोटो)