रईसा ने बताया कि हमारे परिवार में 23 से 27 सदस्य हैं. अब अपने परिवार को कैसे खिलाऊंगी? इस बाएं और दाएं सिस्टम की वजह से हम अपने परिवार का भरण पोषण नहीं कर पा रहे हैं. यहां पर भीड़ नहीं, फिर भी कलेक्टर और निगम यहां खड़े होने की अनुमति नहीं देते. निगम ने यह कहते हुए भगा दिया कि यहां से चले जाओ.