scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

हादसे में गंवाया पैर, फिर भी ये युवती करती है ऐसा साल्सा डांस, देखकर दुनिया हुई मुरीद

Venezuelan woman
  • 1/8

कहा जाता है कि प्रतिभा किसी मजबूरी की मोहताज नहीं होती है. ये एक बार फिर साबित कर दिखाया है वेनेज़ुएला की रहने वाली एक महिला ने जो एक दुर्घटना में अपना पैर गंवाने के बाद भी साल्सा डांस की वजह से ऑनलाइन स्टार बन गई है.

Venezuelan woman
  • 2/8

29 वर्षीय डांसर और तैराक एंड्रीना हर्नांडेज़ 26 जून, 2016 को अपने डांस स्टूडियो के बाहर बैठी थी. उसी दौरान एक पेड़ उस पर गिर गया जिससे उसका पूरा पैर पूरी तरह कुचल गया. इसके बाद एंड्रीना के पैर को उसके शरीर से अलग करना पड़ा. इस घटना के बाद उसकी पूरी ज़िंदगी हमेशा के लिए बदल गई.

Venezuelan woman
  • 3/8

अपने पैर को काटे जाने के लगभग पांच साल बाद, कई बच्चों की मां हर्नांडेज़ ने इंस्टाग्राम पर साल्सा नृत्य करते हुए वीडियो  साझा किया जिसमें वो अपना अद्भुत संतुलन दिखा रही है.

Advertisement
Venezuelan woman
  • 4/8

हर्नांडेज़ के साथ दुर्घटना उस वक्त हुई जब वो अपनी नृत्य अकादमी के साथ एक सामुदायिक कार्यक्रम में भाग ले रही थी. चमकीले पीले, गुलाबी और बैंगनी रंग के ड्रेस में हर्नांडेज़ अपने डांस पार्टनर और बॉयफ्रेंड टेरान के साथ डांस भी करती हैं.

Venezuelan woman
  • 5/8

जो वीडियो शेयर किया गया है उसमें एंड्रीना हर्नांडेज अविश्वसनीय डांस के दौरान टेरान की मदद से अपने शरीर के अलग-अलग हिस्सों को हिलाती हुई दिख रही हैं. उसने कहा, 'मैं बचपन से नृत्य कर रही हूं क्योंकि मुझे यह पसंद है,' उन्होंने कहा 14 साल की उम्र में ही वो एक पेशेवर साल्सा डांसर बन गई थी.

Venezuelan woman
  • 6/8

हर्नांडेज़ को अपने पैर के कटने के बाद उससे उबरने के लिए दो साल की छुट्टी लेनी पड़ी, लेकिन वह जल्द से जल्द डांस फ्लोर पर लौट जाना चाहती थी. हर्नांडेज़ ने अपने एक वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'जब से मुझे पता चला कि मैं फिर से डांस कर सकती हूं, मुझे किसी ने नहीं रोका. 'मैं अपने जीवन के अंत समय  तक वही करती रहूंगी जो मुझे पसंद है.'

Venezuelan woman
  • 7/8

उनके डांस वीडियो को अब तक 133,000 से अधिक बार देखा जा चुका है और लोग उनके वीडियो की जमकर तारीफ कर रहे हैं. हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब हर्नांडेज़ का वीडियो वायरल हुआ है.

Venezuelan woman
  • 8/8

दो बच्चों की मां हर्नांडेज़ के इंस्टाग्राम पर करीब 80,000 और टिकटॉक पर 204,700 फॉलोअर्स हैं. दोनों ही प्लेटफॉर्म पर वो अक्सर अपना वीडियो पोस्ट करती हैं.

Advertisement
Advertisement