scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

सोते हुए कुत्‍ते पर बेदर्दी से बरसाए डंडे, बुरी तरह जख्मी होने से मौत

सोते हुए कुत्‍ते पर डंडे से हमला
  • 1/5

एक नाबालिग युवक ने कुत्‍ते को इतनी बेरहमी से मारा कि उसकी आंखें बाहर निकल आईं और उसने दम तोड़ दिया. यह हैवानियत भरी घटना महाराष्‍ट्र के औरंगाबाद जिले की है. (औरंगाबाद से इसरार च‍िश्‍ती की र‍िपोर्ट)

सोते हुए कुत्‍ते पर डंडे से हमला
  • 2/5

डंडे से पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद प्राणी प्रेमियों ने इसकी शिकायत थाने में की तो उसके बाद दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया गया. वीडियो बनाने वाला युवक भी पुलिस की हिरासत में है.

सोते हुए कुत्‍ते पर डंडे से हमला
  • 3/5

वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि एक नाबालिग युवक बड़ी बेहरमी से कुत्‍ते पर डंडे बरसा रहा है. डंडे के प्रहारों से कुत्‍ते की आंखें बाहर निकल आती है और वह कोई विरोध भी नहीं कर पाता है.

Advertisement
सोते हुए कुत्‍ते पर डंडे से हमला
  • 4/5

इन दोनों युवकों को शक था कि वह कुत्ता जिस मकान में रहता था, वहां से चार किलोमीटर दूर इन दूध वालों के आंगन से मुर्ग‍ियों का शिकार करता था. 

सोते हुए कुत्‍ते पर डंडे से हमला
  • 5/5

इस बात से खफा होकर एक दिन इस कुत्ते को वह घर पर ले आए और वहां कुत्ते को पीट-पीट कर मार डाला. इस घटना का जब वीड‍ियो वायरल हुआ तो जानवरों के ल‍िए काम करने वाली संस्‍थाएं आगे आईं और उन दोनों के ख‍िलाफ पुल‍िस में श‍िकायत की.

Advertisement
Advertisement