मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से एक शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है जिसमें एक बुजुर्ग, अपनी पत्नी को लेकर ठेले पर हॉस्पिटल के चक्कर लगा रहा है. बुजुर्ग की पत्नी का कुछ दिनों पहले एक्सीडेंट हुआ था लेकिन हॉस्पिटल ने उसे पूरी तरह ठीक करने की जगह प्लास्टर बांधकर अपने यहां से भेजकर पीछा छुड़ा लिया. (छिंंदवाड़ा से पवन शर्मा की रिपोर्ट)
छिंंदवाड़ा का एक बुजुर्ग व्यक्ति अपनी पत्नी को हाथ ठेले पर लेकर घूम रहा है. बताया जा रहा है कि इस ठेले में लेटी इसकी पत्नी प्रमिला उइके का आठ दिनों पहले कोतवाली थाने के सामने एक्सीडेंट हो गया था.
जिला हॉस्पिटल ने प्लास्टर बांधकर पूरा ट्रीटमेंट किए बिना ही जाने को कह दिया. बुजुर्ग पति हॉस्पिटल से अच्छे इलाज की उम्मीद में बैठा रहा लेकिन किसी ने सुध नहीं ली. अब वह कहीं इस रास्ते, कहीं उस रास्ते ठेले पर पत्नी को लेकर भटक रहा है.
प्रभारी सिविल सर्जन डॉक्टर सुशील राठी ने बताया कि जिला हॉस्पिटल में महिला का इलाज कर दिया गया था लेकिन इस महिला को मल्टीपल फ्रैक्चर हैं, इसलिए यहां से हायर सेंटर रेफर किया गया था.