scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

झारखंड: 'पांडेय जी' का वीडियो वायरल, सब्जी बेचने के अंदाज के कायल हुए लोग

डांस करते हुए सब्जी बेचने वाला का वीडियो वायरल (फोटो- सिथुन मोदक)
  • 1/5

झारखंड के धनबाद से एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. एक शख्स बड़े स्टाइल के साथ माथे पर पगड़ी, आंखों पर चश्मा और हाथों में घड़ी पहनकर सलमान खान के चुलबुल पांडेय वाले अंदाज में ठेले पर तेज म्यूजिक के साथ डांस करते हुए सब्जी बेच रहा है. इस शख्स का नाम रितेश पांडेय है. लोग 'पांडेय जी' के इस स्वैग का दिल खोलकर स्वागत भी कर रहे हैं और खूब सब्जियां खरीद रहे हैं.  

(फोटो- सिथुन मोदक)

डांस करते हुए सब्जी बेचने वाला का वीडियो वायरल (फोटो- सिथुन मोदक)
  • 2/5

धनबाद के हीरापुर डीएस कॉलोनी के रहने वाले रितेश पांडेय सुबह से रात 10 बजे तक सड़कों पर ठेला लेकर नाचते हुए  सब्जी बेचते हैं. इतना ही नहीं पांडेय जी ने सब्जी बेचने के लिए स्पेशल गाना भी बनाया है. ऐसे में पांडेय जी के थिरकते कदम  लोगों का दिल जीत लेते हैं. पांडेय जी के इस मनोरंजन से लोग उनसे खूब सब्जियां खरीदते हैं. हर किसी को उनके आने का इंतजार रहता है. कुछ समय पहले रितेश पांडेय का सब्जी बेचने के दौरान डांस करते हुए वीडियो किसी ने शूट कर लिया था. जो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया.  

डांस करते हुए सब्जी बेचने वाला का वीडियो वायरल (फोटो- सिथुन मोदक)
  • 3/5

पांडेय जी के 17 सेकंड के इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. रितेश पांडेय का कहना है कि वो लोगों का मनोरंजन इसलिए करते हैं जिससे लोग उनसे सब्जी खरीदें और वो अपने परिवार का ठीक तरह से लालन पालन कर सकें.  

 

Advertisement
डांस करते हुए सब्जी बेचने वाला का वीडियो वायरल (फोटो- सिथुन मोदक)
  • 4/5

इस वीडियो को बनाने वाली युवती एक पेट्रोल पंप का काम करती है. उसका कहना है कि एक दिन वो पेट्रोल पंप पर काम कर रही थी. तभी एक ठेले वाला आदमी नाच नाच कर सब्जी बेच रहा था. मैंने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया मुझे नहीं पता था कि यह वीडियो इतना वायरल होगा और लोग इसे इतना पसंद करेंगे. 

डांस करते हुए सब्जी बेचने वाला का वीडियो वायरल (फोटो- सिथुन मोदक)
  • 5/5

रितेश पांडेय का सब्जी बेचने का यूनिक स्टाइल को काफी पसंद किया जा रहा है. लोग पांडेय जी से खूब सब्जियां खरीदते हैं. कुछ ऐसे लोग भी हैं जो पांडेय जी के ठेले का इंतजार करते हैं. इलाके में पाण्डेय जी की एंट्री एक बॉलीवुड हीरो की तरह होती है. लोगों का कहना है कि इनकी सब्जी के दाम बाजार से ज्यादा नहीं हैं और सब्जियां भी बिल्कुल ताजा रखते हैं और साथ ही गजब का मनोरंजन भी करते हैं. ऐसे में इनके अलावा किसी दूसरे से सब्जी लेने का कोई मतलब नहीं रह जाता.

Advertisement
Advertisement