scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

चमोली आपदा: एक कुत्ता सुरंग के बाहर 3 दिन से कर रहा अपने मालिकों के बाहर आने का इंतजार

कुत्ता सुरंग के बाहर 3 दिन से कर रहा अपने मालिकों का इंतजार (फोटो वायरल वीडियो ग्रैब)
  • 1/5

उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने से आई तबाही से क्षतिग्रस्त तपोवन-विष्णुगाड परियोजना की सुरंग में फंसे लोगों का रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है. वहीं, सोशल मीडिया पर एक कुत्ते का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जो यहां सुरंग के बाहर पिछले तीन दिन से अपने मालिकों का इंतजार कर रहा है, जो उसे खाना और पानी पिलाते थे.

(फोटो वायरल वीडियो ग्रैब)

कुत्ता सुरंग के बाहर 3 दिन से कर रहा अपने मालिकों का इंतजार (फोटो वायरल वीडियो ग्रैब)
  • 2/5

बताया जा रहा है कि यहां पर काम करने वाले लोगों के बीच यह कुत्ता काफी घुल-मिल गया था. ये लोग उसे खाना खिलाते थे अब सुरंग के पास बैठकर उनका इंतजार कर रहा है. आपदा के समय कुत्ता यहां पर मौजूद नहीं था पर जब वो आया तो सब कुछ बदल चुका था. 

(फोटो ANI)
  • 3/5

कुत्ते ब्लैकी की उम्र करीब दो साल बताई जा रही है. आपदा में जीवित बचे 34 वर्षीय राजिंदर कुमार ने बताया कि कुत्ते का जन्म यहीं पर हुआ था. जब इस प्रोजेक्ट का काम शुरू हुआ था. 

(फोटो ANI)

Advertisement
PHOTO-  (PTI)
  • 4/5

राजिंदर कुमार का कहना है कि बाढ़ आने से पहले कुत्ता नीचे चला गया था. जब अगले दिन सुबह आया तो यहां पर सबकुछ बदल चुका था उसकी पहचान का कोई भी आदमी उसे यहां नहीं मिला जिसे देखकर वो काफी दुखी हुआ. 

PHOTO-  (PTI)

कुत्ता सुरंग के बाहर 3 दिन से कर रहा अपने मालिकों का इंतजार (फोटो वायरल वीडियो ग्रैब)
  • 5/5

इस वीडियो को वन विभाग के अधिकारी प्रवीण कासवान ने सोशल मीडिया पर शेयर किया. इस इमोशनल कर देने वाले वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और तरह-तरह के इमोशनल कमेंट्स कर रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement