scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

तिलक समारोह में बार बालाओं के डांस पर राइफलों से हवाई फायरिंग, वीडियो वायरल

video viral firing with rifles on dance
  • 1/5

यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में धौरहरा थाना क्षेत्र के चिकना गांव में एक तिलक समारोह के दौरान डीजे की धुन पर डांस कर रही बार बालाओं के सामने लोगों का राइफलों से हवाई फायरिंग करते वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

video viral firing with rifles on dance
  • 2/5

बताया जाता है कि गांव के रहने वाले सुभाष वर्मा के बेटे का तिलक समारोह चल रहा था.

video viral firing with rifles on dance
  • 3/5

इसी दौरान डीजे की धुन पर डांस कर रही बार बालाओं के साथ स्टेज पर पहुंचे रिश्तेदार और मेहमानों ने हाथों में राइफल लेकर हवाई फायरिंग करनी शुरू कर दी.

Advertisement
video viral firing with rifles on dance
  • 4/5

मौके पर मौजूद एक युवक ने तिलक समारोह के दौरान डीजे की धुन पर डांस कर रही बार बालाओं के सामने लोगों का राइफलों से हवाई फायरिंग करते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

video viral firing with rifles on dance
  • 5/5

सोशल मीडिया पर तिलक समारोह के दौरान हवाई फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल होने के बाद लखीमपुर खीरी जिले के एसपी विजय ढुल ने धौरहरा थाने में मुकदमा दर्ज करा कर जांच के आदेश दे दिए हैं. वे कैमरे के सामने कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.
 

Advertisement
Advertisement