scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

नई नवेली दुल्हन को कंधे पर लेकर दूल्हे ने पार कराई नदी, बिहार में बाढ़ के ये फोटो वायरल

Video viral groom seen crossing river
  • 1/8

सोशल मीड‍िया पर एक वीड‍ियो तेजी से वायरल हो रहा है ज‍िसमें एक दूल्हा, अपनी नई नवेली दुल्हन को कंधे पर लेकर नदी पार करता द‍िख रहा है. यह वाकया ब‍िहार के क‍िशनगंज ज‍िले का है.

Video viral groom seen crossing river
  • 2/8

दरअसल, क‍िशनगंज में कनकई नदी के पलसा घाट से एक वीडियो खूब वायरल हो रहा जिसमें एक दूल्हा अपनी नई नवेली दुल्हन को अपने कंधे पर लेकर नदी पार करते दिख रहा है.

Video viral groom seen crossing river
  • 3/8

शनिवार को दूल्हा शिवा कुमार सिंह लोहागाड़ा गांव से बारात लेकर पलसा गांव गए थे. 

Advertisement
Video viral groom seen crossing river
  • 4/8

रविवार को वापस लौटते वक्त आधी नदी तो नाव से पार कर ली लेक‍िन उसके बाद नाव आगे नहीं जा सकती थी. तब दूल्हे ने अपनी नई नवेली दुल्हन को कंधे में उठाया और फ‍िर नदी पार करने लगा. 

Video viral groom seen crossing river
  • 5/8

इस वाकये का वहीं मौजूद लोगों ने वीड‍ियो बना ल‍िया और सोशल मीड‍िया पर अपलोड कर द‍िया. यह वीड‍ियो वायरल होते ही क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया. 

Video viral groom seen crossing river
  • 6/8

बता दें क‍ि पलसा भारत का सीमावर्ती गांव है. उसके बाद नेपाल देश है जिस कारण अब तक इस कनकई नदी पर पुल नहीं बन पाया. 

Video viral groom seen crossing river
  • 7/8

यहां तक जाने के लिए 6 महीने नाव और 6 महीने चचरी पुल का सहारा लेना पड़ता है. 

Video viral groom seen crossing river
  • 8/8

इससे पहले भी ब‍िहार में ऐसे कई वाकये नजर आए हैं. जून महीने में ही ब‍िहार के गोपालगंज में बाढ़ आई तो दुल्हन का घर बाढ़ के पानी से घ‍िर गया. तब दोनों पक्षों ने समझदारी द‍िखाई और नाव से बारात लेकर दूल्हा, दुल्हन के घर पहुंचा था. दुल्हन पक्ष द्वारा इसके ल‍िए 6 नावों की व्यवस्था की गई थी.

Advertisement
Advertisement