सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. इस समय एक छिपकली का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसके वायरल होने के पीछे की वजह भी बड़ी दिलचस्प है. क्या आपने कभी छिपकली और पानी के पाइप के बीच जंग देखी है. जी हां, आपने सही सुना...छिपकली ने पानी के पाइप को सांप समझ लिया. जिसके बाद उसपर अटैक करना शुरू कर दिया.
(Photo TV Grab)