scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

पाइप को सांप समझ बैठी छिपकली, फिर दोनों के बीच मजेदार भिड़ंत

पाइप को सांप समझ बैठी छिपकली, फिर दोनों के बीच मजेदार भिड़ंत
  • 1/5
सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. इस समय एक छिपकली का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसके वायरल होने के पीछे की वजह भी बड़ी दिलचस्प है. क्या आपने कभी छिपकली और पानी के पाइप के बीच जंग देखी है. जी हां, आपने सही सुना...छिपकली ने पानी के पाइप को सांप समझ लिया. जिसके बाद उसपर अटैक करना शुरू कर दिया.

(Photo TV Grab)
पाइप को सांप समझ बैठी छिपकली, फिर दोनों के बीच मजेदार भिड़ंत
  • 2/5
दरअसल ये छिपकली सड़क के पास से गुजर रही थी तभी पास में उसे पानी का पाइप दिखा. जिसे वो सांप समझ बैठी. उसने पाइप पर अटैक करने की सोची, क्योंकि उसको पता था कि सांप ने पहले अटैक किया तो वो बच नहीं पाएगी. वो पाइप के पास आई और उसको पकड़ने की कोशिश करने लगी. जैसे ही पाइप से पानी आना शुरू हुआ तो पाइप प्रेशर की वजह से सांप की तरह इधर-ऊधर भागने लगा.

(Photo TV Grab)
पाइप को सांप समझ बैठी छिपकली, फिर दोनों के बीच मजेदार भिड़ंत
  • 3/5
इससे छिपकली को लगने लगा कि उस पर सांप अटैक करने की कोशिश कर रहा है. छिपकली ने फिर हमला करना शुरू कर दिया. सुशांत नंदा ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'छिपकली और गार्डन पाइप के बीच मजेदार लड़ाई. छिपकली पाइप को सांप समझ बैठी'.

(Photo TV Grab)
Advertisement
पाइप को सांप समझ बैठी छिपकली, फिर दोनों के बीच मजेदार भिड़ंत
  • 4/5
सिर्फ 13 सेकंड के इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर सुशांत नंदा ने पोस्ट किया है. इस वीडियो को 24 अप्रैल की सुबह पोस्ट किया गया है, जिसे अब तक कई हजार लोग देख चुके हैं साथ ही कई लाइक्स और रि-ट्वीट्स हो चुके हैं.

(Photo TV Grab)
पाइप को सांप समझ बैठी छिपकली, फिर दोनों के बीच मजेदार भिड़ंत
  • 5/5
कोरोना वायरल की वजह से सब कुछ लॉकडाउन है ऐसे में जंगली जानवरों के कई निराले वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो को देखकर आप हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे.

(Photo TV Grab)

Advertisement
Advertisement