हम सबने स्कूल में कछुए और खरगोश के बीच हुई रेस की कहानी जरूर सुनी होगी. जिसमें धीरे-धीरे चलकर कछुआ रेस में खरगोश को हरा देता है. पहले खरगोश तेजी से दौड़कर आगे निकल जाता है. फिर खरगोश पीछे देखता है कि कछुआ अभी बहुत दूर है, क्यों न थोड़ा सो लिया जाए. इस बीच कछुआ धीरे-धीरे चलते-चलते रेस जीत जाता है. आमतौर पर इस कहानी का उपयोग बड़े बुजुर्ग किसी को समझाने या नसीहत देने के लिए भी करते हैं.
(All Photos Video Grab)
2/5
सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें कछुए और खरगोश के बीच रेस की प्रतियोगिता हुई, जहां पर रियल लाइफ में एक कछुआ धीरे-धीरे चलकर खरगोश को रेस में हरा देता है. आईपीएस अफसर अरुण बोथरा ने इस शानदार वीडियो को शेयर किया है.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक प्रतियोगिता में कछुए और खरगोश की रेस कराई जाती है. काफी तादाद में इस रेस को देखने के लिए लोग मौजूद हैं. एक छोटे ट्रैक पर कछुए और खरगोश को एक साथ छोड़ा जाता है. लेकिन खरगोश तेजी से आगे निकलता है. फिर रुक जाता है. वहीं कछुआ अपनी धीमी रफ्तार से आगे चलता रहता है और फिनिशिंग लाइन को क्रॉस कर जाता है.
Advertisement
4/5
यह वीडियो काफी पुराना है लेकिन आईपीएस अफसर के शेयर करने के बाद यह फिर से वायरल हो रहा है. अरुण बोथरा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'परिवार की परंपरा व्यक्तिगत प्रतिष्ठा से पहले आती है.'
5/5
इस वीडियो को 6 अगस्त को शेयर किया गया था, जिसे अब तक कई हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. साथ ही कई हजार से ज्यादा लाइक्स और हजार से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं. लोगों को यह वीडियो बहुत पसंद आ रहा है. वीडियो देखने के बाद लोगों मजेदार कमेंट कर रहे हैं और बचपन के दिनों में सुनी इस कहानी के साथ जुड़े कुछ रोचक किस्से भी शेयर कर रहे हैं.