राजस्थान के सवाई माधोपुर में रणथंभौर नेशनल पार्क के टाइगर 57 और टाइगर 58 के बीच भयंकर झड़प हुई थी. वहां मौजूद पर्यटकों ने इसे रिकॉर्ड किया था. वहां मौके पर मौजूद कुछ पर्यटकों ने इस लड़ाई को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किया.
दो बाघों की जंग के इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस ऑफिसर रमेश पांडे ने शेयर किया है. यह लड़ाई पिछले साल अक्टूबर में हुई थी, उनके द्वारा शेयर किए जाने के बाद यह वीडियो फिर वायरल हो रहा है. रमेश पांडे ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'बाघ अपने क्षेत्रों को दृढ़ता से चिह्नित करते हैं और किसी भी घुसपैठ से इस तरह के उग्र झगड़े हो सकते हैं. यह कई बार घातक होता है.'
Tigers strongly mark their territories and any intrusion can lead to furious fights like this. It’s lethal many a times.
— Ramesh Pandey IFS (@rameshpandeyifs) August 24, 2020
Video- received through WA, please share credits and place if available. #TerritorialFights pic.twitter.com/oRqBpexPzV
जानकारों का मानना है कि इलाके में अपनी बादशाहत को बनाए रखने के लिए अक्सर इस तरह की खूनी जंग होती रहती है. रणथंभौर के डिप्टी कंजर्वेटर मुकेश सैनी ने का कहना है, ''दो नर बाघों की लड़ाई स्वाभाविक है. जंगली जानवर अक्सर क्षेत्र या मादा साथी के लिए एक दूसरे से लड़ते हैं. यह घटना भी ऐसी ही थी.''
वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस लड़ाई में किसी को गंभीर चोट नहीं आई थी. अक्टूबर से लेकर अब तक बाघों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. किसी को भी एक दूसरे के इलाके में जाने नहीं दिया जा रहा है.