ये मामला फतेहपुर जिले में खागा तहसील के सरौली गांव का है. गांव के रहने वाले किसान जयचंद्र सिंह ने ये आयोजन किया था. किसान जयचंद्र का कहना है कि उनकी भैंस ने पहले जितनी बार भी कटड़े या कटिया को जन्म दिया, वो बच नहीं पाए. लिहाजा, इस बार खुशी में मुंडन का आयोजन कराया गया.