कोरोना महामारी के इस समय में जहां इंसान के पास इंसान के लिए समय नहीं था, वहीं एक घोड़े की अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इतना ही नहीं इस घोड़े की मौत पर लोग रोते-बिलखते भी नजर आए.
ये मामला है कर्नाटक के बेलगाम जिले के गोकाक का. यहां के स्थानीय मठ के एक घोड़े की मौत के बाद बड़ी संख्या में लोग उमड़ पड़े. ग्रामीणों का कहना है कि ये घोड़ा दिव्य है, इसलिए घोड़े की विदाई में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए हैं.
हालांकि, कोरोना संक्रमण को लेकर बेलगाम जिले में भी सख्त गाइडलाइन जारी की गई हैं, लेकिन घोड़े की अंतिम विदाई में लोगों के अंदर से कोरोना का डर गायब नजर आया. बड़ी संख्या में ग्रामीण घोड़े की अंतिम यात्रा में साथ चलते दिखाई दिए.
अंतिम संस्कार से पहले घोड़े को फूलों से लाद दिया गया. लोग घोड़े के आगे सिर झुकाते और हाथ जोड़ते हुए नजर आए. इतना ही नहीं घोड़े की मौत को लेकर लोगों में शोक की लहर थी.