scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

कार खरीदी नहीं लेकिन VIP नंबर प्लेट के लिए खर्च कर दिए 6 लाख रुपये

vip number plate
  • 1/5

बहुत से लोगों को अपनी गाड़ियों पर वीआईपी नंबर (स्पेशल) लगवाने का शौक होता है और इसके लिए लोग हजारों नहीं लाखों रुपये तक खर्च करते हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तो एक शख्स ने अपनी गाड़ी के लिए वीआईपी नंबर लेने के लिए सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और 6 लाख रुपये की बोली लगा दी. इतने पैसे में आम लोग आराम से एक कार भी खरीद सकते हैं. (सभी तस्वीरें सांकेतिक हैं)
 

vip number plate
  • 2/5

दरअसल राजधानी लखनऊ में वीआईपी नंबर MA0001 के लिए नीलामी की बोली 1 लाख रुपये से शुरू हुई जो अंत में 6 लाख रुपये तक पहुंच गई. शुक्रवार की शाम को नीलामी की अंतिम बोली लगाकर प्रवीण नाम के शख्स ने पिछली बोली में एक हजार रुपये ज्यादा जोड़कर 6 लाख रुपये में इस खास नंबर को अपने नाम कर लिया.

vip number plate
  • 3/5

ट्रांसपोर्ट नगर आरटीओ के मुताबिक वहां अब तक किसी एक वीआईपी नंबर की अधिकतम बोली 4 लाख 10 हजार रुपये लगाई गई थी लेकिन इस बार यह रिकॉर्ड टूट गया. 27 मार्च 2021 से शुरू हुई वीआईपी नंबर की नीलामी शुक्रवार की शाम को खत्म हो गई. नीलामी के अंतिम मिनट में प्रवीण नाम के शख्स ने 6 लाख रुपये बोली लगाकर उसे खरीद लिया.

Advertisement
vip number plate
  • 4/5

हालांकि हैरानी की बात ये है कि बोली लगाने वाले शख्स प्रवीण ने अभी गाड़ी नहीं खरीदी है लेकिन उससे पहले ही उन्होंने अपने लिए वीआईपी नंबर जरूर ले लिया है. नियम के मुताबिक नंबर मिलने के 30 दिनों के भीतर उन्हें गाड़ी खरीदकर उसपर नंबर प्लेट लगानी होगी. ऐसा नहीं करने पर उन्होंने जो पैसे आरटीओ में जमा करवाए हैं वो जब्त कर लिए जाएंगे.

vip number plate
  • 5/5

बता दें कि नीलामी के अंतिम दिन लखनऊ में आरटीओ की तरफ से 6 वीआईपी नंबरों  9000, 0707, 3232, 1818, 2121 की बोली लगाई. इसमें दूसरे पर 9000 नंबर रहा जिसे एक शख्स ने 50 हजार 500 रुपये में खरीद लिया.
 

Advertisement
Advertisement