scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

शामली: दो फीट का ये युवक खोज रहा अपनी दुल्हन, थाने पहुंचकर बोला-मैडम शादी करा दो

 शामली: दो फीट का ये बंदा खोज रहा अपनी दुल्हन, महिला पुलिस से भी मांगी मदद
  • 1/5

यूपी के शामली जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. शामली के एक युवक ने महिला थाने पहुंचकर पुलिस से गुहार लगाई है कि उसकी शादी करा दी जाए. युवक का कहना है कि उसकी हाइट 2 फीट होने के कारण उसे दुल्हन नहीं मिल पा रही है.

 शामली: दो फीट का ये बंदा खोज रहा अपनी दुल्हन, महिला पुलिस से भी मांगी मदद
  • 2/5

युवक ने महिला थाने पहुंचकर पुलिस से गुहार लगाई है कि मैडम मेरी शादी करा दो, मैं कब तक कुंवारा रहूंगा. युवक का कहना है कि उसकी हाइट दो फीट होने के कारण उसे दुल्हन नहीं मिल पा रही है और दुल्हन मिल भी जा रही है तो घरवाले शादी नहीं कराते हैं. जिसके बाद अब युवक ने महिला थाने पहुंचकर पुलिस से शादी कराने की मांग कर दी है.

 शामली: दो फीट का ये बंदा खोज रहा अपनी दुल्हन, महिला पुलिस से भी मांगी मदद
  • 3/5

हाइट की वजह से नहीं मिल रही है दुल्हन

जानकारी के मुताबिक, शामली जनपद के कैराना कस्बे के निवासी 26 वर्षीय युवक मोहम्मद अजीम की हाइट काफी कम है. 2 फीट की हाइट होने के कारण अजीम को दुल्हन नहीं मिल पा रही है. मोहम्मद अजीम पिछले कई महीनों से अपनी शादी को लेकर काफी परेशान हैं. वह लगातार लोगों से अपनी शादी कराने की गुहार लगा रहा है.

अब अजीम ने शामली के महिला थाने पहुंचकर पुलिस से शादी कराने की गुहार लगाई है. उसका कहना है कि महिला थाने के साथ-साथ एसडीएम और कोतवाल से भी कई बार शादी कराने की गुहार लगा चुका है. लेकिन उसकी मांग पूरी नहीं हुई.
 

Advertisement
 शामली: दो फीट का ये बंदा खोज रहा अपनी दुल्हन, महिला पुलिस से भी मांगी मदद
  • 4/5

शादी को लेकर काफी समय से परेशान है युवक

महिला थाने में अपनी गुहार लगाने के बाद अजीम ने कहा कि उसके परिवार के लोग भी उसकी शादी नहीं करा रहे हैं जिसके चलते अब उसने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों का सहारा लेकर शादी कराने की गुहार लगाई है. इससे पहले भी अजीम कई बार अधिकारियों को पत्र लिखकर सोशल मीडिया पर वायरल कर चुका है.

 शामली: दो फीट का ये बंदा खोज रहा अपनी दुल्हन, महिला पुलिस से भी मांगी मदद
  • 5/5

अजीम ने कहा, "मैं यहां महिला थाने में अपनी शादी की सिफारिश लगाने आया था. मेरी उम्र 26 साल की हो चुकी है लेकिन मेरी शादी नहीं हुई है. हाइट कम होने की वजह से बात पक्की नहीं हो पाती है. मैं एडीएम, कोतवाल, सीओ सबसे मिल चुका हूं. महिला थाने में भी मेरी मांग नहीं मानी गई."

Advertisement
Advertisement