scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

कोरोना काल का हैरतअंगेज जुगाड़, कुकर से सीधे स्टीम लेने लगा ये शख्स

कूकर से एक शख्स ने ली स्टीम (फोटो वीडियो ग्रैब)
  • 1/5

सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स ने कोरोना काल में स्टीम लेने के लिए शानदार जुगाड़ किया और प्रेशर कूकर से स्टीम लेने लगा. शख्स ने अपने चेहरे के अलावा गर्दन, हाथ और छाती को अच्छी तरह से स्टीम दी. इस बेहतरीन वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. 

कूकर से एक शख्स ने ली स्टीम (फोटो वीडियो ग्रैब)
  • 2/5

इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक कूकर गैस पर चढ़ा हुआ है. उसकी सीटी पर एक पाइप लगा रखा है. जिसे दूसरे कूकर के हेंडिल पर कनेक्ट किया है. उममें से स्टीम निकल रही है. जिसके शख्स जरिए वो स्टीम ले रहा है.

कूकर से एक शख्स ने ली स्टीम (फोटो वीडियो ग्रैब)
  • 3/5

कोरोना काल में इस देसी जुगाड़ से संक्रमण से बचा जा सकता है. यह बेहद असरदार साबित हो रहा है. यूजर्स को यह स्टीम लेने का जुगाड़ काफी पसंद आ रहा है. इससे पहले एक वीडियो वायलर हुआ था जिसमें एक शख्स कूकर की स्टीम से सब्जियों को सैनेटाइज कर रहा था. 

Advertisement
कूकर से एक शख्स ने ली स्टीम (फोटो वीडियो ग्रैब)
  • 4/5

लेकिन कई लोगों ने वीडियो को देखकर यह कहा कि यह बेहद खतरनाक है. इसे तरह के एक्सपेरीमेंट से बचना चाहिए. क्योंकि एक छोटी सी चूक से बड़ी  दुर्घटना हो सकती है. बहरहाल लोग इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब देख रहे हैं. 

कूकर से एक शख्स ने ली स्टीम (फोटो वीडियो ग्रैब)
  • 5/5

इस वीडियो को 23 सिंतबर को पोस्ट किया गया था. अब तक इसे लाखों बार देखा जा चुका है, कई बार इसे रि-ट्वीट भी किया जा चुका है. लोग इस शानदार जुगाड़ को देखकर काफी खुश हो रहे हैं और मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement