scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

लड़की को 5वीं बार देखने के बाद क‍िया नापसंद, बंद कमरे में मंगेतर की पिटाई का वीडियो वायरल

लड़की को 5वीं बार देखने के बाद क‍िया नापसंद, बंद कमरे में मंगेतर की पिटाई का वीडियो वायरल
  • 1/5

5 बार लड़की देखने के बाद लड़की के परिवारवालों के यहां आवभगत कराने और मंगनी करने के बाद लड़की में खोट निकालने वाले मंगेतर की पिटाई का वीडियो महाराष्ट्र के बुलढाणा में वायरल हो रहा है. (बुलढाणा से जका खान की र‍िपोर्ट )

लड़की को 5वीं बार देखने के बाद क‍िया नापसंद, बंद कमरे में मंगेतर की पिटाई का वीडियो वायरल
  • 2/5

जानकारी के अनुसार, अकोला ज़िले के तेलहरा तालुका के खापरखेड़ के रहने वाले लड़के ने बुलढाणा ज़िले के नंदुरा तालुका के आलमपुर गांव की लड़की एक नहीं, दो नहीं बल्कि चार बार अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ देखी थी.

लड़की को 5वीं बार देखने के बाद क‍िया नापसंद, बंद कमरे में मंगेतर की पिटाई का वीडियो वायरल
  • 3/5

लड़की वालों ने हर बार लड़के के साथ आये मेहमानों की आवभगत भी की थी. लड़की पसंद आई और मंगनी भी हो गई, लेकिन पांचवी बार फिर से मेहमान लेकर लड़की देखने गया और अंत में 'लड़की के आंख में दोष है' कहकर लड़की को नापसंद कर द‍िया. शादी के मुहूर्त के समय लड़के ने यह अड़ंगा खड़ा कर दिया. 

Advertisement
लड़की को 5वीं बार देखने के बाद क‍िया नापसंद, बंद कमरे में मंगेतर की पिटाई का वीडियो वायरल
  • 4/5

तब लड़की के परिजनों ने मंगेतर और उसके साथ आए लोगों को कमरे में बंद क‍िया और लड़के की पिटाई शुरू कर दी. पिटाई का यह वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. 

लड़की को 5वीं बार देखने के बाद क‍िया नापसंद, बंद कमरे में मंगेतर की पिटाई का वीडियो वायरल
  • 5/5

मंगेतर को कमरे से बाहर खड़ी कार में जाने तक गुस्साए लड़की के रिश्तेदारों ने पीटा. हालांकि इस पिटाई को रोकने का गांव के कुछ लोगों ने प्रयास भी किया.
 

Advertisement
Advertisement