हर्ष फायरिंग करने वाला परिवार का पीलीभीत में काफी नाम है. यह शहर के बड़े व्यापारी हैं और बड़ा नाम है, इसलिए कानून को भी ताक पर रख दिया. फायरिंग का यह वीडियो 10 दिन पुराना है. यह वीडियो कहां का था, पहले तो पुलिस को पता नहीं चला. तब पुलिस इस मामले की जांच करने शहर की सिल्वर लीफ होटल में गई तो साफ हो गया कि ये वीडियो यहीं का है और फायरिंग करने वालों की भी पहचान हो गई.