बिहार के हाजीपुर के एक थाने में दिनभर प्यार मोहब्बत का बड़ा ड्रामा चला. लड़की फेसबुक पर एक लड़के से मिली और दोनों में प्यार हुआ. लेकिन लड़के ने शादी करने से इंकार कर दिया. फिर क्या था लड़की शिकायत लेकर थाने पहुंच गई और वहां उसने जमकर बवाल काटा. लड़की के इस हाईवोल्टेज ड्रामे को देखने के लिए थाने के बाहर भीड़ जमा हो गई. लड़की का नाटक दिनभर चलता रहा.
(फोटो- संदीप आनंद)
सुबह-सुबह लड़की हाजीपुर महिला थाने पहुंची और उसने अपने प्रेमी पुलिस कॉन्स्टेबल पर एक साल से शादी का झांसा देकर रेप का आरोप लगा दिया. जो हाजीपुर के एक थाने में तैनात है. लड़की की इस गंभीर शिकायत पर महिला थाने की SHO ने तुरंत ही आरोपी कॉन्स्टेबल को थाने पर तलब कर लिया.
पटना की रहने वाली नाबालिग लड़की ने आरोप लगाया है कि हाजीपुर पुलिस लाइन में तैनात कॉन्स्टेबल से फेसबुक पर प्यार हुआ. आरोपी पुलिसकर्मी ने पुलिस लाइन के पास किराए पर एक मकान ले रखा है और वो दोनों पति पत्नी की तरह साथ में रह रहे थे.
पीड़ित लड़की के गंभीर आरोपों को देखते हुए एसएचओ ने तुरंत ही आरोपी को थाने में तलब किया. इसके बाद जो हुआ शायद इसकी कल्पना पुलिस ने भी नहीं की होगी. थाने में दिनभर मगजमारी होती रही. पुलिस आरोपी के खिलाफ एफआईआर लिखने के लिए तैयार हो गई. लेकिन लड़की ने शिकायत करने इंकार कर दिया और थाने में ही शादी करने की जिद करने लगी.