scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

पतंग के साथ हवा में उड़ गई तीन साल की बच्ची, Photos

पतंग के साथ हवा में उड़ी बच्ची (फोटो वीडियो ग्रैब)
  • 1/5

ताइवान से हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हुआ है. जहां काइट फेस्टिवल के दौरान एक तीन साल बच्ची पतंग के साथ हवा में उड़ गई. करीब 18 सेकेंड बच्ची हवा में पतंग को पकड़कर उड़ती रही. बड़ी मुश्किल को बच्ची को नीचे उतारा गया. लेकिन उसे कोई गंभीर चोट नहीं आई है. 

पतंग के साथ हवा में उड़ी बच्ची (फोटो वीडियो ग्रैब)
  • 2/5

हवा इतनी तेज थी कि बच्ची पतंग के साथ 100 फीट तक ऊपर हवा में रही. बड़ी सावधानी के साथ बच्ची को सुरक्षित जमीन पर नीचे उतारा गया. हवा की स्पीड कम हुई और बच्ची जैसे ही नीचे आई उसे लोगों ने दौड़कर अपनी गोद में पकड़ लिया. 

पतंग के साथ हवा में उड़ी बच्ची (फोटो वीडियो ग्रैब)
  • 3/5

बच्ची के हवा में उड़ते ही चारों तरफ चीख-पुकार मच गई थी हर कोई यही सोच रहा था कि कैसे भी इस बच्ची की जान बच जाए. धीरे-धीरे पतंग की डोर को खींचा गया और बच्ची को नीचे उतारा गया. 

Advertisement
पतंग के साथ हवा में उड़ी बच्ची (फोटो वीडियो ग्रैब)
  • 4/5

स्थानीय मीडिया के मुताबिक बच्ची का नाम लिन है. उसे बेहद मामूली चोटें आईं हैं. इस घटना के बाद आयोजकों ने काइट फेस्टिवल को भी रोक दिया. यह फेस्टिवल ताइवन के हंशिनू शहर में आयोजित हो रहा था. 

पतंग के साथ हवा में उड़ी बच्ची (फोटो वीडियो ग्रैब)
  • 5/5

इस घटना के बाद बच्ची डर गई है. उसे तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल लड़की पूरी तरह से ठीक है. सरकारी अधिकारियों का कहना है कि तेज हवा के कारण बच्ची पतंग की डोर में उलझ गई थी. तेज हवा के चलते वो उड़ गई थी.  

Advertisement
Advertisement