scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

शेर को चारा देकर बुलाते थे लोग, बनाते थे वीडियो और खींचते थे सेल्‍फी

 शेर को चारा देकर बुलाते थे लोग, बनाते थे वीडियो और खींचते थे सेल्‍फी.
  • 1/7

लोग अपने शौक के लिए शेर को भी नहीं बख्‍श रहे. जंगल में शिकार करते शेर का वीडियो बनाने और उसके साथ सेल्‍फी खिंचवाने के लिए कुछ लोग हद से गुजर गए. यह अजीबोगरीब मामला गुजरात के जूनागढ़ जिले का है. (जूनागढ़ से भार्गवी जोशी की र‍िपोर्ट) 

 शेर को चारा देकर बुलाते थे लोग, बनाते थे वीडियो और खींचते थे सेल्‍फी.
  • 2/7

हाल ही में वायरल हुए लायन शो के आरोपी पकड़े जाने पर वन विभाग के सीसीएफ दुष्यंत वसावडा ने बताया कि गिर जंगल के इलाके में गिर गढडा के नजदीक घाटवड गांव में कुछ लोगों ने मवेशी को बांधकर शेर को लालच दिया था.

 शेर को चारा देकर बुलाते थे लोग, बनाते थे वीडियो और खींचते थे सेल्‍फी.
  • 3/7

जैसे ही शेर शिकार करने पहुंचा तो वहां मौजूद लोगों ने शेर का वीडियो बनाया और शेर के साथ सेल्फी भी ली जो कि वाइल्ड लाइफ एक्ट के अनुसार कानूनी अपराध है.

Advertisement
 शेर को चारा देकर बुलाते थे लोग, बनाते थे वीडियो और खींचते थे सेल्‍फी.
  • 4/7

वन विभाग ने तुरंत इस घटना की लोकेशन और आरोपियों की तलाश शुरू की और 5 आरोपियों को पकड़ लिया जो सभी घाटवड के रहने वाले हैं और मुख्य आरोपी मयउद्दीन कादरी जामवाला का रहने वाला है. आरोपियों ने खेत में आए शेर को देखने के इरादे से यह कृत्य किया है. फिलहाल, सभी को कोविड चेकअप के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा.

 शेर को चारा देकर बुलाते थे लोग, बनाते थे वीडियो और खींचते थे सेल्‍फी.
  • 5/7

बता दें कि गिर जंगल में शेर की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं. आए दिन शेर को परेशान करते हुए वीडियो वायरल हो रहे हैं जो कि शेरों के लिए खतरा हैं. अगर अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले तो लोगों के लिए एक चेतावनी बन सकती है और इस तरह लाइव लायन शो को करने से रोका जा सकता है.

 शेर को चारा देकर बुलाते थे लोग, बनाते थे वीडियो और खींचते थे सेल्‍फी.
  • 6/7

कुछ लोग पैसे देकर भी ऐसे लायन शो देखने पहुंचते हैं, जिससे लायन शो करने वाले पैसों के लालच में शेर का कुत्ते जैसा हाल करते हैं. वन विभाग अब सतर्क होकर ऐसे लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई कर रहा है.

 शेर को चारा देकर बुलाते थे लोग, बनाते थे वीडियो और खींचते थे सेल्‍फी.
  • 7/7

लोक जागृति के कार्यक्रम करते हुए वन विभाग सन्देश भी देता है कि लायन शो का हिस्सा बनना कानूनी अपराध है. देश की गरिमा को बचाये रखना हमारा कर्तव्य है. शेर हमारा गौरव है, इसे सम्‍मान दें.

Advertisement
Advertisement